ताजा तरीन :

Sunday, April 10, 2011

मुफ्त में ब्लॉग बनाने के लिए ५ सबसे बेहतर सेवाएँ

जरुरी नहीं की सभी सिर्फ पैसों के लिए ब्लॉग बनायें  और अपनी जानकारी को सबके सामने रखें अतः ये सोचना बिलकुल सही होगा की मुफ्त में ब्लॉग बनाया जाये और अपने लोगों से सदा संपर्क में रहने का एक पता निर्धारित कर लिया जाये | ऐसे में आपको जरुरत होगी ऐसी सेवाओं की जो मुफ्त में ब्लॉग्गिंग के लिए सुविधा देती हैं और ब्लॉगर समाज में बहुत प्रचलित हैं |


मुफ्त में ब्लॉग्गिंग की बात आये तो ऐसा हो ही नही सकता की गूगल की सेवा ब्लॉगर का नाम न आये और ये भी की पहले स्थान पे न आये | ब्लॉगर.कॉम दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मुफ्त की ब्लॉग्गिंग सेवा है जिसे लगभग ५० भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है और जिसपे हर रोज इतना लिखा जाता है की ५००० नयी किताबे लिख दी गयी हों | ब्लॉगर पे लिखना न सिर्फ आसान है बल्कि इस्पे लिखना सबसे ज्यादा प्रभावशाली भी है क्यूंकि ब्लॉगर के उपयोगकर्ता सबसे ज्यादा हैं जो की आपको जल्दी मशहूर होने में मदद करते हैं और वो भी बिलकुल आसानी से |  

इस लेख को पढना न भूलें : ब्लॉगर.कॉम का उपयोग कर निशुल्क ब्लॉग बनायें 

तरह - तरह के टेम्पलेट और छोटे सॉफ्टवेर की उपलब्धता के चलते वर्डप्रेस एक बहुत ही जानी मानी सेवा है जो मुफ्त भी है और पैसे भी लेकर अपनी सेवा के अलग - अलग अस्तर मुहैया कराती है अतः आपको मुफ्त में ब्लॉग बनाने को वर्डप्रेस.कॉम पे लोगिन करना होगा और अपना अकाउंट बनाने के बाद अपने ब्लॉग का नाम दर्ज करना होगा तत्पश्चात आप अपने मनपसंद श्रेणी में लेख लिखना सुरु कर सकते हैं |

ब्लॉग.को.इन भारतियों का साथ देने वाली एक बहुत ही बेहतर सेवा है क्यूंकि इनका एक रीसेलर प्लान भी है जिसके तहत आप हर माह १०० से ज्यादा अपने खुद के लेख लिख कर $३० या नि की लगभर रूपये १५०० के हक़दार बन सकते हैं और अपने ब्लॉग का प्रचार प्रसार करके और अधिक विकाश करने में आसानी का अनुभव महसूस करेंगे |

४. टम्बलर्र.कॉम  

टम्बलर्र पे आपका ब्लॉग मतलब आप बहुत ही आसानी से अपने दोअस्तो से सीधे जुड़ पाएंगे क्यूंकि टम्बलर्र न सिर्फ मुफ्त में बेहतर ब्लॉग बनाने की सेवा देता है बल्कि बहुत ही खुला - खुला सा लगता है जिससे की आप किसी भी सामाजिक नेटवर्क में अपने दोस्तों को अपनी बाते सीधे उनके होम पेज तक पहुंचा सकते हैं मतलब समय कि बचत और | 

५. लाइवजर्नल.कॉम


लाइवजर्नल एक बहुत ही जानी मणि सामाजिक वेबसाइट है जहाँ लोग अपनी बातो को लिख भी सकते हैं और वहीँ से वहीँ अपने दोस्तों का मन भी जान जाते हैं की उन्होंने कैसा लिखा है और लाइवजर्नल की चुनाव सेवा उन लेखों को और भी सहायता प्रदान करती है जिससे लेखक का सम्पूर्ण प्रचार - प्रसार होता है और नए दोस्त भी बनते हैं |

3 comments:

  1. बढ़िया... posterous.com का उल्लेख ज़रूरी था... पोस्टिंग सबसे आसान और सपोर्ट भी सबसे ज्यादा

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग.को.इन तथा लाइवजर्नल (अब) ज्यादा प्रचलित नहीं हैं. पोस्टरस अभी सबसे ज्यादा उभरता हुआ प्लेटफ़ॉर्म है.

    ReplyDelete
  3. @Padmsingh, Raviratlami ji : कोई कमी नहीं रही अब इस लेख में क्यूंकि आपकी टिप्पड़ी ने रही सही कसर को पूरा कर दिया और जो मेरी सोच थी की लोगों को ब्लॉगर.कॉम के अलावा भी मौजूद सेवाओं का पता हो वो पूरा सा हुआ |


    धन्यवाद आपके शब्दों के लिए !!

    ReplyDelete