ताजा तरीन :

Saturday, February 26, 2011

गूगल ऐडसेंस : ऑनलाइन पैसे कमाने का पहला तरीका

अगर आप दिल से चाहते हैं की ऑनलाइन पैसे कमाने में सफल हो जाये तो पहला तरीका यही होगा की एक वेबसाइट या ब्लॉग रजिस्टर कराये उसपे कुछ दिनों तक लगातार काम करें, आगंतुकों को उनकी जरुरत की चीज़ें मुहैया कराएँ फिर लगभग ६ माह बाद गूगल ऐडसेन्स पे अकाउंट बनाये व अपने पेज के बारे में जानकारी भेजें तत्पश्चात अगर गूगल को आपका काम अच्छा लगा तो आपका पेज मान्य हो जायेगा ऐड लगाने को |

Wednesday, February 23, 2011

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पैसे खर्च न करें

ये बहुतो बार हुआ है की लोग कुछ जाने समझे बिना ही मन लुभावने विज्ञापनों को देख कर ललचा जाते हैं और उन कार्यक्रमों में भाग लेने लगते हैं जो की बहुत महंगे होते हैं और जिनका की कोई महत्वा नही होता नए ब्लॉगर की जिंदगी में ये कार्यक्रम तभी काम आ सकते हैं जब आप बहुत आगे निकल चुके हो ऑनलाइन पैसे भी कमाने लगे हो पर पूरी तरह से उस कमाई पे निर्भर नहीं रह सकते, मतलब की ये कार्यक्रम बहुत अनुभवी लोगो के लिए होते हैं ताकि वो और भी आगे जा सके और ऑनलाइन कमाई कर अपना जीवन व्यतीत कर सकें |