ताजा तरीन :

Sunday, October 9, 2011

अतिथि लेखन - ऑनलाइन पैसे कमाने का छठा तरीका

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में ये भी एक बहुत ही बहतर और आसान रास्ता है पैसे कमाने का जहाँ आपको सिर्फ अपनी कलम की ताकत दिखानी होगी और आप लाखों रूपये हर महीने अपने खाते में देख सकते हैं | 

पैसे कमाने की इस शानदार कड़ी में पिछला महत्वपूर्ण लेख - 

अतिथि लेखन करके पैसे कमायें |


अगर आप ध्यान देते हैं ऑनलाइन प्रचारित होने वाले स्थानों पे तो आपने सायद देखा होगा की बहुत से लोग लेखकों की तलाश में रहते हैं जैसे की दुसरे ब्लॉग के मालिक, लेख उपलब्ध करने वाली कंपनियां इत्यादि मतलब आप उनकी सेवा में साथ दो और पैसे कमाओ, कभी कभी ये काम बहुत बड़ी कंपनियों का होता है जहाँ दुनिया भर से लोग लेखकों की तलाश में आते हैं और हर लेख के ५००० से १०००० हज़ार रूपये देने से भी पीछे नहीं हते बसरते आपको हर लेख में आपनी पूरी जानकारी और खोज भर देनी |

बहुत से कारण होते हैं जब लोग आपकी सहायता लेना चाहेंगे जैसे की किसी ब्लॉग पे और अधिक आगंतुकों की आशा में, किसी किताब के लेखन में, प्रचार हेतु मेल लिखने में इत्यादि | 

सायद आपको ये सब पढ़ कर अजीब लगा रहा होगा की क्या ये मुमकिन है तो मैं आपको बताना चाहूँगा की मैंने पहले खुद कोसिस की और कामयाबी भी मिली तभी आपके साथ ये तरीका बांटने की सोचा और जानकारी के लिए आप मेरा वो लेख देख सकते हैं जहाँ मैंने ये बताया ठा की कैसे मैं कम से कम ५० और अधिकतम २५० रूपये रोजाना कम लेता हूँ दुसरे ब्लॉग के लिए लेख लिख कर |


ये एक सदाबहार कार्य है |

इस लेखन में आपको कभी खाली हाथ न बैठना पड़ेगा बल्कि हर रोज़ लाखों की मात्र में नए वेब पेज ऑनलाइन हो रहे हैं और लेखकों की तलाश में जुट जाते हैं क्यूंकि किसी भी पेज पे अगर लेखन न हो तो वहां पाठक कैसे आयेंगे जो की उनके व्यापार का आधार होते हैं |

हो सकता है आपको अतिथि लेखन के बारे में अ भी न मालुम हो लेकिन फिर भी चिंता करने की कोई बात नहीं है और आपको आज से बल्कि अभी से अतिथि लेखक बनने की तैयारी सुरु कर देनी चाहिए |

ब्लॉग बाबा पे अतिथि लेखन |

अभी संपर्क करें इस ईमेल पे - robinsh123@gmail.कॉम

अभी इस लेख के लेखन के वक्त ही मुझे कहयाल आया की मैंने ब्लॉग बाबा को तो अतिथि लेखन के लिए खोला ही नहीं है, तो फिर देर न करते हुए तुरंत इन चंद पंक्तियों को जोड़ा है | ध्यान रहे ब्लॉग बाबा पे अतिथि लेखन से आपको कोई कमाई नहीं होगी पर जैसा की मैंने ऊपर बताया और सारे फायदे जरुर मिलेंगे - बेशक ||

कैसे खोजें अतिथि लेखन का कार्य |

अगर आप खुद के ब्लॉग पे लेखन करते हो तो हो सकता है कोई ईमेल आये जो आपको अतिथि लेखन को कहे कुछ रुपयों के बदले, सुरु सुरु में कम रुपयों में काम करने में भी कोई बुरे नहीं है क्यूंकि आपको काम का ज्ञान तो होगा जैसा की मैंने किया | 

लेकिन अगर आप नए हो और आज से ही अतिथि लेखन के लिए उत्सुक हो तो निचे दिए गए कुछ तरीके आपके काम आ सकते हैं एक बेहतर काम की तलाश करने में |

१. SEO कंपनियां - ये कम्पनियां ब्लॉग और वेबसाईट को अच्छे अस्तर पे ले जाने का काम करती हैं और ऐसे में इन्हें लेखक की जरुरत तो हर वक्त रहती है तो बेहिचक अपने मन की बात इन्हें ईमेल करें और अपने काम का कोई नमूना दिखाएँ (न हो तो ब्लॉग बाबा पे छपने के लिए अभी लिखें और मेल करें) | 

२. बड़ी कंपनियां जिनका वेब पेज हो - कोई सी भी बड़ी कंपनी का चुनाव करें और पता करें उनकी वेबसाइट है या नहीं और सबसे महत्वा पूर्ण उस वेबसाइट में ब्लॉग पेज है या नहीं अगर है तो उन्हें भी अपने नमूने लेखों के साथ संपर्क करें और विस्वास दिलाएं की हर लेख सच्चा और सबसे अच्छा होगा |

३. पेशेवर ब्लॉगर - अगर आपको ऑनलाइन पढने लिखने का शौक है तो बेशक बहुत से पेशेवर ब्लोग्गोर को भी जानते होंगे जैसे की हर्ष अग्रवाल, अमित भवानी इत्यादि जो बहुत से ब्लॉग के मालिक हैं और जिन्हें लेखकों की जरुरत पड़ती ही रहती है तो उनसे संपर्क बध्यें और अपने मन की बात रखें |

मेरे समझ से आप कैसे एक बेहतर अतिथि लेखक बन सकते हैं |

सिर्फ अच्छा लिखना ही मायिने नहीं रखता जैसे की मुझे ही देख लीजिये ): लेकिन हाँ लेखन के साथ आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है जैसे की नए - नए संपर्क बनाना, लोगों के लेख पढ़कर उससे सिख लेना, और हमेशा सिर्फ खुद से लिखना (चोरी न कभी) |

टिप्पणी देना न भूलें |

इस लेख से आपने क्या समझा और किस हद तक सहमत हैं कृपया बताना न भूलें ताकि मैं आपके मन मुताबिक और अच्छे लेख लेकर वापस फिर से आपकी सेवा में हाज़िर हो सकूँ |