ताजा तरीन :

Tuesday, March 15, 2011

फ्रीलांसिंग - ऑनलाइन पैसे कमाने का चौथा तरीका

पैसा कमाना और वो भी ऑनलाइन काम करके जैसे की वेबसाइट ये ब्लॉग बनाने का काम, किसी पेज को दोबारा बनाने का काम, किसी वेब को प्रचारित करने का काम और किसी ब्लॉग को लिखने का काम व इत्यादि | इस अंक में हम ये बात समझने की कोसिस करेंगे की कैसे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाए और काम दूंधने को क्या करना होगा | इससे पहले की हम आगे बढ़ें इस लेख के पिछले तीन भागों को पढना न भूलें |



फ्रीलांसिंग - ऑनलाइन काम करना |
ऑनलाइन काम करना यानी की घर बैठे - बैठे ही ऑफिस का काम करना व पैसे कमाना कितना अच्छा लगता है न सुन कर, पर ऐसे काम को करने के लिए आपको कुछ खास काबिलियत की जरुरत होती है और आपके अन्दर कुछ नया करने की चाहत हो जैसे की किसी ब्लॉग या वेब पेज को कैसे खुबसूरत और अधिक से अधिक फायदे युक्त पहलुओ से भरपूर बनाया जाये और ये सब करने के लिए आपको कुछ कंप्यूटर भाषाओं से रूबरू होना पड़ेगा जैसे की HTML, Java, php व् अन्य |

ऑनलाइन काम करना, क्या ये संभव है ?

ये बात तो आपको जरुर परेसान कर रहो होगी की ऑनलाइन काम करना व् पैसे कमाना कैसे संभव हो सकता है ? पर ये सच है और इस बदलती हुई दुनिया में जहाँ तकनिकी का बोलबाला है वहां कुछ भी संभव है और आप पैसे कमाने के हजारों तरीकों से अनजान हो सकते हैं जैसे की घर बैठे काम करके ऑनलाइन पैसे कमाना |


वेब-साईट जो आपकी मदद करेंगी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने में |

१. Freelancer.com
२. Guru.com
३. Elance.com
४. Odesk.com 

2 comments:

  1. महान शब्द. कोशिश मत करो अमीर पाने के लिए गलत तरीकों का उपयोग कर. मेरे ब्लॉग पर जाएँ, वहाँ आपको अतिरिक्त आय के लिए एक अच्छा विकल्प मिल जाएगा serfilgam.blogspot.com , यह एक साइट है कि आप ऑनलाइन जाने के लिए भुगतान करता गया है. मैं साइट और पाठकों के लिए शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  2. this sites not provide work only earn member fee.

    ReplyDelete