ताजा तरीन :

Friday, March 18, 2011

क्या कारण हैं की आप अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा पा रहे ?

ये अक्सर होता है की लोग परेसान रहते हैं अपने ब्लॉग को लेकर और उससे जुड़े कुछ सवालों को लेकर की आखिर क्यूँ उनका ब्लॉग पैसे नहीं कमाता है और लोग क्यूँ इससे ज्यादा देर तक नहीं पढ़ते और इसी सिलसिले में वो इधर उधर घूमते रहते हैं और अपने सवालों के जवाब ढूंढते रहते हैं | 

अगर आप अपने ब्लॉग से कुछ कमाने की कोसिस में हैं तो ये भी बात ध्यान में रखें की किसी भी ब्लॉग को कमाने योग्य बनाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं  और महीनो मेहनत करना पड़ता है बिना किसी फल की आशा किये हुए बल्कि घर से कुछ लगाना पड़ता है जो की आपकी मेहनत के परे होता है जैसे की ब्लॉग का प्रचार-प्रसार और उसे बनाये रखने में जो खर्चे आते हैं |

सबसे महत्वपूर्ण कारण, जो आपके ब्लॉग को कमजोर बना रहे हैं ?

आपका ब्लॉग आपकी वाणी अतः आप बेहतर जान पाएंगे की आपके ब्लॉग का कौन सा हिस्सा कमजोर है और आप क्यूँ पैसे नहीं कमा पा रहे हैं | पर आपकी सोच को सहायता देने के लिए मैं कुछ तथ्य आपके सामने रखूँगा जो आपको अग्रसर बनायेंगे अपने लक्ष्य की ओर | 

१. आपके ब्लॉग का डोमेन और होस्टिंग :- ज्यादातर ब्लॉग जो की मुफ्त के डोमेन और होस्टिंग पे चल रहे होते हैं पैसे कमाने में बहुत वक्त ले लेते हैं और उसका प्रचार-प्रसार में भी बहुत वक्त लग जाता है जिसका सीधा सा मतलब होता है की अगर आप सच में ऑनलाइन पैसे कमाने की चाहत रखते हैं तो आपको अपने ब्लॉग के प्रति गंभीर होना पड़ेगा और कुछ खर्चे भी करने होंगे | खर्चे जो सबसे ज्यादा जरुरी होते हैं वो डोमेन और होस्टिंग के लिए रखें क्यूंकि एक सही डोमेन और अच्छा होस्ट आपके ब्लॉग बिज़नस को गति देने में काफी हद तक कारगर है और आपभी ऑनलाइन पैसे कमाने में सफल हो जाओगे |

अगर आप सुरुआत में बहुत पैसे नहीं लगाना चाहते हैं तो उसका इलाज़ भी है जहाँ से आपको होस्टिंग मात्र रूपये ५०/- प्रति माह के खर्चे में मिल जायेगा, अधिक जानकारी के लिए यहाँ दबाएँ |

२. आपके ब्लॉग का विषय :- बहुत बार ऐसा होता है की आपके ब्लॉग का विषय आपके ऑनलाइन पैसे कमाने के सपने में रोड़ा बन जाता है जो की बहुत ही निरासजनक होता है और कई बार तो नए ब्लॉगर अपना ब्लॉग बंद भी कर देते हैं ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपको अपने विषय का ख्याल रखना होगा | आपको उन्ही विषय पे ब्लॉग सुरु करना चाहिए जो आपके हद में हो जहाँ आपकी अक्ल कभी आराम न करे और उस विषय पे लगातार काम करते रहें कुछ महीनो तक तत्पश्चात अपने ब्लॉग के प्रसंसकों को ध्यान में रखकर उनकी जरुरत के प्रचार उनके सामने रखें जो की आपके ब्लॉग और आपके हित में भी सबसे ज्यादा कारगर साबित होगा |

३. आपके ब्लॉग का प्रचार-प्रसार :- चाहे आप कितनी भी मेहनत करें अपनी साडी जानकारी निकाल कर अपने ब्लॉग पर रखदें फिर भी उतना फायदा न होगा जितना की आपको उम्मीद थी ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्यूंकि आप सिर्फ अपने ब्लॉग को लिखने में व्यस्त रह जाते हैं जबकि किसी ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने को उसका प्रचार-परसर भी करना पड़ता है | प्रचार के बहुत से तरीके हो सकते हैं जैसे की आप facebook या twitter की मदद लें, दुसरे ब्लॉग पे जाकर लेखों पर बहस करें, दुसरे ब्लॉग पे लेख लिखें व पैसे से ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रचार करें |

४. कमाई का सही व सटीक जरिया :- हर ब्लॉग का विषय ही तय करता है की वो कितना ज्यादा या कम कमा पायेगा साथ-साथ आपकी लगन हो तो बात बन सकती है पर इस बात में सबसे ज्यादा दम होगा की लोगों को वही बेचने की कोसिस करें जिसमे उनकी दिलचस्पी हो |

इस लेख से पहले छपे लेखों को पढना न भूलें जिसमे पैसे कमीने के तरीकों का बखान किया गया है और हो सकता है की उसमे से कोई तरीका आपकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन जाये |
५. आपका विश्वास :- कोई भी काम तभी सफल हो सकता है जब आपका विस्वास उसमे निहित होगा और आप पूरी लगन के साथ उस काम में जुटे हुए होंगे | आप सिर्फ विस्वास रखें की ब्लॉग्गिंग में आपका भविष्य बहुत उज्जवल है और आने वाले दिनों में आप लोगों की मादा करके ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे, और कोई स़क नहीं ऐसा जरुर होगा |

No comments:

Post a Comment