ताजा तरीन :

Sunday, May 15, 2011

जानिए कैसे करें इस्तेमाल फेसबुक का ताकि आपके ब्लॉग का पाठक आधार बढ़ जाये

आपने एक ब्लॉग बनाया और अपनी जानकारी लोगों के साथ बांटने के लिए उसपे लगातार और हर रोज़ लिखने लगे पर इस बात से परेशान हैं की महत्वपूर्ण बातों से भरा ब्लॉग होने के कारण भी पाठकों की संख्या बहुत कम है और वही आपके विषय पे लिखने वाला दूसरा ब्लॉगर हर रोज़ हजारों पाठकों से रूबरू होता है |

तो आपको समझना होगा की कमी कहाँ है ? मेरी समझ से तो आपने ब्लॉग बनाया और उसपे लिखने लगे पर उस ब्लॉग को प्रचारित करने का काम अभी भी बाकि है जो की लोगों को आपके लेखों से रूबरू कराता है और आपकी मेहनत का फल देता है |

अतः इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप भी अपने ब्लॉग के पाठकों की संख्या में इजाफा कर सकते हैं अगर फेसबुक का इस्तेमाल सही तरीके से करें तो |
वो महत्वपूर्ण बातें जो आपके ब्लॉग को फेसबुक पे मशहुर बना देंगी |

१. फेसबुक प्रोफाइल बनायें :- फेसबुक में खाता खोलने के बाद आपको इस बात का ख्याल रखना है की हर बात की जानकारी सही - सही भरी हुई है क्यूंकि ब्लॉग के पाठक कमाने में आपकी सत्यता मायिने रखती है |
  • वेबसाइट के लिए दिए गए स्थान पे अपने ब्लॉग का पता देना न भूलें |
२. ब्लागरों से मित्रता करें :- सुरुआती दिनों में ब्लॉग लेखकों से मित्रता ही आपको लोगों के सामने आने में मदद करेगी क्यूंकि लोग उन ब्लागरों के दोस्तों से दोस्ती करने में दिलचस्पी दिखाते हैं जो सफल हैं |

३. दोस्ती का हाथ आप बढ़ाएं :- आप नए हैं फेसबुक पे तो दोस्ती का हाथ भी आपको ही बढ़ाना होगा, कुछ समय बाद जब आपके दोस्तों की संख्या बढ़ जाएगी तो उसके दोस्त आपसे दोस्ती को संदेसा भेजेंगे |

४. दोस्तों के संदेशों का जवाब दें :- अगर कोई मित्र आपको संदेसा भेजता है तो आपका नैतिक फ़र्ज़ बनता है की आप उसका जवाब देवें और ऐसा करने से आप रिश्तों को बढ़ावा दे रहे होते हैं जो की आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद साबित होगा |

५. विचार लिखें, बाँटें :- आपके दोस्त अगर कुछ बांटते हैं तो उसपे अपनी राय देना न भूलें और अगर कुछ खाश हो तो अपने दोस्तों में बांटना अच्छा होगा | और फिर आपको तो पता होगा की जैसा करेंगे वैसा भरेंगे अतः आप अपने दोस्तों की मदद करेंगे तो वो आपकी जरुर करेंगे और आपके ब्लॉग पे फेसबुक से पाठक मिलने लगेंगे |

Monday, May 2, 2011

५ मुख्य अफवाहें ब्लॉग से पैसे कमाने के सम्बंध में

बहुत से लोग ब्लॉग सुरु करते हैं इसी आस में की एक दिन ऐसा आएगा जब वो अपने ब्लॉग से इतने पैसे कमाने में सफल हो जायेंगे की और कोई काम करने की जरुरत ही न पड़ेगी | लेकिन क्या आपने कभी सोचा की एक ऐसा ब्लॉग बनाने में कितना वक्त और मेहनत लगेगी जो पैसे कमाने में सक्षम हो ? अगर नहीं तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ बांटना न भूलें ताकि वो भी अपनी राय दे सकें और इस बात को और भी साफ़ करने में मदद करें |

५ मुख्य अफवाहें ब्लॉग से पैसे कमाने के सम्बंध में |


 १. आप रातों - रात आमिर बन सकते हैं :- ये बात तबतक सच नहीं हो सकती जबतक की आपके दिमाग में कोई ऐसा विचार न आया हो जिससे की लोगों की जिंदगी रातों - रात बदल जाये और वो आपको पूजने लगें, और फिर सिर्फ कोई विचार आने भर से आप रातों - रात आमिर नहीं बन सकते बल्कि उस विचार को भुनाने के लिए भी बहुत पापड़ बेलने होंगे जैसे की दिन रात अपने ब्लॉग को लिखना होगा फिर ऑनलाइन और ऑफलाइन हर तरफ अपने ब्लॉग को चर्चित करना होगा चाहे जो भी तरीका अपनाओ |

२. बहुत आसानी से ब्लॉग से पैसे कमाने में सफल हो जाओगे :- अगर कोई ब्लॉगर ऐसा कहे और आपको कुछ बेचने की कोसिस करे तो जरा सोचें और समझें फिर आप भी तुरंत अमिर बन जायेंगे बस उस ब्लॉगर की तरह झूठ बोलना सिख लें और लोगों को ठगना सुरु कर दें | अगर सीधे रास्ते चल कर अपना बिज़नस बनाना चाहते हैं तो धैर्य रखना आना चाहिए और पहले अफवाह को सदा ध्यान में रखें |   

३. आप अपना कमाई करने वाला ब्लॉग मुफ्त में बना सकते हैं :- इक्का - दुक्का किस्सा आपके सामने आएगा जिसमे ब्लॉग का मालिक आपसे बताएगा की उसने बिना कुछ लगाये अपने ब्लॉग से कुछ कमाया है | वैसे अगर आप अपने ब्लॉग को व्यापारिक रूप देने के लिए संकल्प ले चुके हैं ताकि उस ब्लॉग से कुछ पैसे कम सकें तो कम से कम खर्चा रूपये ५००० जरुर होगा जिससे आपको एक डोमेन, वेब होस्टिंग, टेम्पलेट लेना बेहद जरुरी है |

४. ब्लॉग से पैसे कमाना सब एक सोची समझी रणनीति के तहत है :- अगर आप ऐसा सोचते हैं की आप किसी सफल ब्लॉगर से सबक लेकर कोई ब्लॉग बनायेंगे तो सफल हो जायेंगे तो आपको बताना चाहूँगा की ऐसा न के barabar होता है | ये बिलकुल भी जरुरी नहीं है की कोई विचार सामने वाले ब्लॉगर के लिए कारगर था तो आपके लिए भी होगा अतः इस बात को गांठ बाँध लें की ब्लॉग्गिंग में लगातर नयी सोच पे काम करना होगा और उसमे से जो चलने लायक हो उसे अपना मुख्या मकशाद बनाना होगा | 

५. एक बार ब्लॉग सफल हो गया तो आप बैठ कर खायेंगे :- असंभव सा लगता है क्यूंकि कोई भी एक बार खाना बना कर जिंदगी भर उसे ही नहीं खा सकता एक दिन ऐसा जरुर आएगा जब वो खाना या तो खत्म हो जायेगा या फिर ख़राब हो जायेगा | उसी तरह अगर आप ब्लॉग के क्षेत्र में सफल हो गए तो आपका काम खत्म होने की बजे और भी बढ़ जायेगा जैसे की और ज्यादा लेख लिखना, और ज्यादा लोगों से बातें करना, तथा अपने ग्राहकों को सदा खुश रखने की कोसिस करना जो की जाहिर है आपके ब्लॉग को पढ़ कर मिलेगी या फिर आपकी सेवा डाटा वेबसाइट को इस्तेमाल कर |  

आखरी शब्द 

इस लेख को गलत रूप से न देखें बल्कि ये समझने की कोसिस करें की कैसे ब्लॉग से पैसे बनाया जा सकता है बजे इन फिजूल के अफवाहों के चक्कर में पद कर पैसे और समय बर्बाद करने के |