ताजा तरीन :

Friday, September 21, 2012

ठगी - ऑनलाइन पैसे कमाने का आठवां तरीका

इस लेख से मेरा यह तात्पर्य कभी न होगा की आप गलत कार्यों में लिप्त हो जाएँ और अपने पाठकों कों ठगना सुरु कर देवें । फिर आपका सवाल यह होगा की इस लेख को लिखने के पीछे मेरा असल मकशद क्या है ?

तो यह बात गाँठ बाँध लें की ब्लॉग बाबा कभी भी ऐसा न चाहेंगे की आप के ब्लॉग व्यापार का एक दिन अंत हो जाये और आपका नाम ख़राब ताकि आप इस छेत्र में दोबारा कोई व्यापार न कर पायें लेकिन साथ ही साथ ब्लॉग बाबा का यह कर्त्तव्य भी है की आपको इस व्यापार में ठगे जाने से बचाया जाये अतः इस लेख में यह बताने की भरपूर कोसिस की गयी है की कैसे - ठगी से भी ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है और बहुत से नकाबकोश इस व्यापार में लाखों कमा रहे हैं ।

पैसे कमाने की इस शानदार कड़ी का पिछला भाग पढना न भूलें -

ठग - ऑनलाइन 



जी हाँ यह बात बिलकुल सच है की ठग ऑनलाइन दुनिया में भी अपने पाँव पसारने में सफल हो गए और आम जनता के साथ - साथ बड़े से बड़े व्यापारिक संगठनों को भी भारी मात्रा में चुना लगा चुकें हैं ।

ऑनलाइन ठगी के प्रकार ?

जाहिर है ठगी से बचने के लिए आपको इसके बारे में विस्तार से जानना पड़ेगा, अतः आगे पढ़ते रहें ।

1. बधाई - आपने लाटरी जीत लिया ।

अगर मैं अपनी बात बताऊँ तो ऐसे ईमेल 4 - 5 तो हर रोज मेरे पास आते हैं जिसमे ये सुचना होती है की बधाई हो महोदय आप बहुत ही भाग्यशाली इंसान हैं आपके नाम से ये कुछ अरब की लाटरी निकली है कृपया करके इस फलां बैंक खाता संख्या में 15000 रूपये जमा करा दें ताकि हम आपकी इनाम राशि आपतक पहुंचा देवें । वैसे तो हम भारतीयों के जेब से पैसे निकलवाना टेढ़ी खीर है लेकिन जहाँ 15000 देकर अरबों की संपत्ति मिल रही है तो मन डोल जाता है ।

और आप पैसे जमा करके अपने इनाम राशी का इंतज़ार करने लग जाते हैं जो की कभी सच्चाई में था ही नहीं ।

2. मेरे व्यापार में साथी बने ।
नमस्कार (आपका नाम), मैं फलां देश से हूँ और आपका पता मिला जिसके जरिये आज आपके संपर्क में हूँ और आपको अपने व्यापार में हिस्सेदार बनाना चाहता हूँ अतः मेरे करोड़ों के कारोबार में एक बड़े हिस्से का मालिक बनने के लिए 2,00,000 रुपयों का एक चेक इस पते पर भेजें ।

और आपने थोरी और बातें की जिससे उसे आपको बहकाने का मौका मिल जाता है और आप उसके बारे में और उसके व्यापार  के बारे में कुछ और झूठी जानकारियाँ जुटा कर अंततः पैसे भेज  देते हैं और आपका साथी फिर गायब हो जाता है ।

3. घर बैठे महीने के लाखों कमायें ।

इस तरह के ईमेल में आपको कोई चीज़ बेचने की कोसिस की जाती है जैसे की कोई चलचित्र युक्त पथ प्रदर्शन, कोई पुष्तक अथवा सेवा जो आपकी भरपूर मदद करेगी महीने के लाखों रूपये कमाने में और  में आपको  उसकी कीमत चुकानी होगी और वो भी पुरे जीवन काल में सिर्फ एक बार ।

भारत में यह तरीका काफी कारगर हुआ है तभी तो ठगों ने ऑनलाइन क साथ - साथ अब लोगों को पर्चे बांटना, फोन करना, फोन पे संदेश भेजना जैसे तरीकों को व् अपना लिया है और प्रति दिन हज़ारों की संख्या में लोगों को ठगा जा रहा है ।  

4. आपके बैंक की ओर से संदेश ।

अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन यहाँ भी ठगों का जाल है जरा बचके । इस तरीके में ठग आपके बैंक की नकली वेबसाइट बना कर आपको ईमेल क जरिये एक संदेश  देते हैं जिसमे कुछ ऐसा होता है की आप परेशान होकर उस संदेश  में आये पते पे जाकर अपने बैंक की जानकारी भर देते हैं जैसे की लोगिन आईडी और गुप्त कोड जिसकी मदद से ठग अपना कार्य पूरा कर जाते हैं और आपके पैसे उड़ा ले जाते हैं ।  

अतः कभी भी ईमेल में आये बैंक के संदेश पे प्रतिक्रिया करने के लिए दुसरे टैब में जाकर  बैंक की वेबसाइट का पता भरें ।

ऐसे अनगिनत तरीके आपको ठगने के लिए आपके चारो तरफ मंडरा रहे हैं अतः कोई भी कदम उठाने से पहले 10 बार सोचें या फिर हमारे ब्लॉग के संपर्क पेज का इस्तेमाल करके हमसे सलाह लें।

आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा अतः विनती है की कृपया कर इसे अपने परम मित्रों में बांटने का कार्य करें और उन्हें भी ठगों के प्रति सचेत करने में हमारी मदद करें, और कोई समस्या - सुझाव या सवाल हो तो निचे  लिखना न भूलें ।