ताजा तरीन :

Tuesday, April 20, 2010

ऑनलाइन रूपये कमाने के 5 बेहतर तरीके

लगभग हर नया इन्टरनेट उपयोगकर्ता सबसे पहले यही खोजता है की ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं | और मै भी उनमे से एक था मैंने भी पहले यही खोजा और कई सारी वेबसाइट को ज्वाइन किया पर किसी से कोई फायदा नहीं हुआ |

फिर मैंने ब्लॉग्गिंग करने का फैसला किया क्योकि मुझे समझ में आ गया था की यही सबसे आसान और अच्छा तरीका है| यहाँ बहुत सारे तरीके हैं जिससे पैसे कमाए जा सकते है |
अगर आप ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपके लिए पैसा कमाने के बहुत से बेहतर तरीका मौजूद है | और इसके लिए आपको जयादा मेहनत करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी | जिनके बारे में मै बताने जा रहा हूँ --
  • सबसे पहला तरीका है की आप अपने ब्लॉग पर गूगल की सेवा adsense के द्वारा दिए जा रहे विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगायें | यह आपको हर उस क्लिक के लिए भुगतान करेगा जो आपके ब्लॉग पर दिखाए गए विज्ञापन पर होगा | Google adsense आपको कई तरह के विज्ञापन देता है जैसे वीडियो, चित्र, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि | आप इनमे से अपने लिए बेहतर विज्ञापन चुने और अपने ब्लॉग पर लगायें | 
  • दूसरा तरीका यह है की आप अपने ब्लॉग पर उत्पादों को बेचें जिससे आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है अगर आपके ब्लॉग से दस से बारह उत्पाद रोज़ बिकते है तो आप महीने में कम से कम सात से आठ हज़ार रूपये आसानी से कमा सकते हैं| और इसके लिए आपको खुद के उत्पादों की जरुरत भी नहीं है यहाँ पर कई सारी वेबसाइट है जो उनके उत्पादों को बेचने पर कमीशन देते हैं उनमे से कुछ जानी मानी वेबसाइट के नाम मै आपको बताता हूँ -- १.clickbank.com २. Commissionjunction.com ३.Amazon affiliate 
  • तीसरा तरीका यह है की आप अपना लेख यानी अपने Articles को दुसरे किसी ब्लॉग्गिंग करने वाले को बेच दें | इसमें भी आपको ग्राहक खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने लेख ebay.com पर बेच सकते है वो भी अच्छे दामो पर |
  • चौथा तरीका और सबसे बढियां तरीका यह है की आप अपने ब्लॉग पर खुद का कोई उत्पाद बेचें | जिससे आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि आप खुद दाम तय करेंगे और खुद ही फायदा | आप कुछ भी बेच सकते है चाहे कोई किताब, सॉफ्टवेर या फिर कोई छोटी मोती कलम तक | और हाँ इसके लिए भी आपको कुछ जयादा नहीं करना है बस अपने उत्पाद की एक चित्र लेकर अपने ब्लॉग पर लगा दिजिय और बस इंतजार कीजिये|
  • पांचवा और आखरी तरीका : अगर आप ब्लॉग बनाने में तेज हैं या हो गए हैं तो आप ब्लॉग बना - बना कर भी बेच सकते हैं | और बाकि सब तरीकों के तरह यहाँ भी आपको ग्राहक नहीं खोजने पड़ेंगे websitebroker.com आपको ग्राहक खोज के देगा और इसपर आप अपना दाम रख सकते हैं | और अगर आप चाहें तो यहाँ से कोई ब्लॉग या साईट खरीद भी सकतें हैं |

1 comment: