ताजा तरीन :

Monday, April 19, 2010

इंटेबाबा की सुरुआत और मकसद

आज पूरी दुनिया इन्टरनेट पर निर्भर करती है और ऐसे में ये जरुरी था की कोई ऐसा भी ब्लॉग हो जहाँ सारे हिंदी भाषीय लोगों को उनकी अपनी भाषा में इन्टरनेट से जुडी तमाम खबरें आसानी से प्राप्त हो सकें | 

"अब आप का इंतज़ार खत्म हो गया क्यूँ की इंटेबाबा का जन्म हो चूका है और ये बिना किसी रोक-टोक के सभी हिंदी भाषियों का इन्टरनेट के सम्बन्ध में मार्गदर्शन करने को तत्पर हैं" |

आप सब इस सुरुआत का हिस्सा बनने की कोसिस करें ताकि हमारे साथ मिल कर आप भी कुछ  नया और महत्वपूर्ण कर पावें, जरुरत है तो सिर्फ आपके प्यार और विस्वाश की जो इंटेबाबा को सफल बनाने में मदद करेगा जो हम सबकी भलाई को न्यौता देगा जहाँ हर कोई इससे लाभ ले सकेगा | इंटेबाबा की कोसिस होगी हर एक हिंदी भाषीय आगंतुक की मदद करना चाहे वो इन्टरनेट के किसी भी विषय से जुडी हुई क्यूँ ना हो, जरुरत पड़ने पर आप सभी को सहयोग करना होगा ताकि हम एक नया कीर्तिमान हाशिल कर सकें जो की आपके सहयोग बिना मुश्किल सा है |   

इंटेबाबा की सुरुआत कैसे और क्यूँ हुई ? 

इक दिन अचानक मेरे मन में आया की मैंने सकड़ों ब्लॉगों को फालो कर रखा है और उन्हें रोज़ पढता हूँ जो की बहुत मददगार साबित होता है मेरे ब्लॉग और ब्लागिंग करियर के लिए, जो भी अच्छे ब्लॉगर इन्टरनेट और ब्लागिंग के बारे में बताते हैं उनमे से एक भी मेरी खुद की भाषा यानि "हिंदी" में नहीं हैं जिसने मुझे एक मौका दिया ताकि मैं अपने खुद की समझ और थोड़ी बहुत ऑनलाइन सीखी गयी बातों से शायद आपकी मदद कर पाउँगा और जिसकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी हिंदी भाषीय लोगों को उनकी अपनी भाषा में इन्टरनेट, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसे कमाना जैसे कुछ बेहद जरुरी विषयों पर अलग-अलग विशेषज्ञों द्वारा  लेख लिखे जायेंगे और आप खुद भी मांग कर पाएंगे अपनी विषयवस्तु का जो आप जानना चाहते हों जो सभी को लाभ देवे | 

इंटेबाबा का भविष्य (इक सोच) !

आज की तारीख में हर पल कुछ नए और अनुभवी साथी इस ब्लॉगिंग के मैदान में उतर रहे हैं कुछ बहुत ऊँची उड़ान भरने में सफल हो रहे हैं तो कुछ सिर्फ ३ हफ्ते ही टिक पाते हैं | रही बात इंटेबाबा की सुरुआत की तो इसने सुरु होने से पहले ही इक विशाल मकशाद बना लिया था जो की हम सब की जरुरत है जो न सिर्फ आज कल हमारी सहायता करेगा बल्कि ताउम्र हमारा मार्गदर्शन करेगा और आपको एक ऐसा मंच उपलब्ध कराएगा जहाँ आप भी इसके जरिये इसके पढने वाले साथियों के संपर्क में रह पाएंगे और इस सफ़र को और भी कामयाब बना पाएंगे |

"मेरा मानना है की कोई भी बिज़नस या कार्य पैसे से बड़ा नहीं बनता बल्कि  एक बड़ी सोच और उस सोच पर अमल करने से बनता है" |

इंटेबाबा का भविष्य बहुत उज्जवल है क्यूंकि दिन-प्रतिदिन इन्टरनेट का जाल हमारे देश के कोने-कोने में फ़ैल रहा है और हमारा हिंदी भाषीय परिवार इस जैसे ब्लॉग की तलाश कर रहा है, हर कोई अपनी बात दुनिया को बताना चाहता है लेकिन उसके पास कमी है तो सिर्फ एक गुरु की जो उसको वो हर बात बताये जो वो जानना चाहता है और कुछ नया कर सकता है | आप सब की प्रतिक्रियाओं के आधार पे इंटेबाबा का विस्तार होगा, इसलिए ये जरुरी है की आप अपनी सोच हमारे साथ बाँटें और सहयोग करें इस सुरुआत का जो ना सिर्फ आपकी मदद करेगा बल्कि हमारी राष्ट्रीय भाषा का भी प्रचार करेगा |   

No comments:

Post a Comment