ताजा तरीन :

अतिथि लेखन

ब्लॉग बाबा ने सोचा क्यूँ न भक्तों को भी मौका दिया जाए उनके ज्ञान के प्रदर्शन का अतः अतिथि लेखन पेज का जनम हुआ जहाँ से आप ब्लॉगबाबा.कॉम पे लेखन के हर नियम व सर्तों से रूबरू हो सकेंगे |

क्यूँ करें अतिथि लेखन ?

वैसे से तो अनगिनत फायदे हैं अतिथि लेखन के लेकिन मैं कुछ महत्वपूर्ण के नाम उल्लेख करना चाहूँगा जैसे की ब्लॉग बाबा के प्रसंसकों में अपनी पहचान बढ़ाना, ब्लॉग बाबा के मंच पे खुद का व् अपने ब्लॉग या कंपनी का मुफ्त में प्रचार करना, ब्लॉग बाबा से मुफ्त में संपर्क बनाना जो की आपको गूगल की नजरों में महान बना सकता है और अगर भविष्य में ब्लॉग बाबा को अगर कुछ लेखकों को नौकरी हुई तो सबसे पहले आपको ही निमंत्रण मिलेगा |

कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखें |

ब्लॉग बाबा जैसा की ब्लॉग के नाम से ही पता लग जाता है की हम ब्लॉग सुरु करने से लेकर ब्लॉग से पैसे कमाने तक के सभी बातों पे चाचा करते हैं तो कृपया करके किसी और सम्बन्ध में लेख न भेजें क्यूंकि वो स्वीकार्य न होगा और हो सकता है आपको कोई जवाब भी न मिले |

  • लेख में २ लिंक से ज्यादा की उपेच्छा न रखें जो की एक सामान्य सा नियम है |
  • लेख में अपनी या अपनी कंपनी की कहानी न लिखें |
  • लेख किसी उत्पाद या सेवा का उल्लेख नहीं होना चाहिए |
  • लेख में भाषा पर नियंत्रण रखें |
  • लेख में किसी affiliate लिंक का प्रोयोग न करें |
  • हर लेख खुद का हो न की चुराया हुआ |

कैसे लिखें ब्लॉग बाबा के लिए ?

txt. ya doc. फाइल में लिखें और हमें भेज दें इस पते पे - robinsh123@gmail .com 

No comments:

Post a Comment