ताजा तरीन :

Monday, February 13, 2012

ट्विटर - ऑनलाइन पैसे कमाने का सातवा तरीका

अगर आप दोस्त बनाने के सौकीन रहे हैं और ट्विटर तथा फेसबुक जैसी सेवाओं के आदि हैं तो आपके लिए एक और तरीका है जो घर बैठे पैसे कमाने में मदद करेगा ।


पैसे कमाने की इस शानदार कड़ी का पिछला भाग पढना न भूलें - 
अतिथि लेखन - ऑनलाइन पैसे कमाने का छठा तरीका

ट्विटर से पैसे कमाने के तरीके ।


१. अपने बिज़नस का प्रचार 

अगर आपका कोई बिज़नस है तो एक ट्विटर खता खोलें और अपने बिज़नस का प्रचार करना सुरु करें उदाहरण के तौर पे आप कुछ लोगों का मंत्र याद कर सकते हैं जैसे की अगर आपका बिज़नस होटल का है तो आज खाने में क्या बनेगा या फिर कितना डिस्काउंट है ये बताएं ।

अगर आपका ट्रांसपोर्ट का बिज़नस है तो अपनी स्थिति बताएं इत्यादि जिससे की लोगो के बिच आपके बिज़नस का प्रचार होगा और आप और अधिक पैसे कम पाएंगे ।


२. दुसरे लोगों के बिज़नस का प्रचार करें 

अगर आपको बहुत से लोगों ने ज्वाइन किया है और आप ट्विटर का इस्तेमाल बहुत अच्छे से कर पाते हैं हैं तो इसका फायदा बेसक हर बिज़नस को मिलेगा अतः आपका बिज़नस नहीं तो दुसरो के बिज़नस का प्रचार करें और एवज में उनसे पैसे ले सकते हैं ।

अब सवाल यह उठता है की दुसरो के बिज़नस का प्रचार करने को सबसे जाके पूछने से रहे कोई और तरीका है क्या जो वो खुद ही आके हमसे कहे की मेरा प्रचार करो और पैसे ले जाओ, तो है न ऐसी बहुत सी सेवाएँ हैं जो मैंने खुद भी उपयोग की है ट्विटर से पैसे कमाने को उनमे से कुछ निचे दी गयी हैं ।


अगर आपने पहले से ही पैसे कमाने का काम सुरु कर दिया है तो निचे बताना न भूलें जिससे सभी को विस्वास हो जाये की ये बाते गलत नहीं हैं ।


ऑनलाइन पैसे कमाना मुस्किल तो है पर ना-मुमकिन नहीं !!