ताजा तरीन :

Saturday, March 26, 2011

ब्लॉगर.कॉम का उपयोग कर निःशुल्क ब्लॉग बनायें

यह लेख उन लोगों के लिए है जो हाल ही में ब्लॉगिंग शब्द से रूबरू हुए हैं और खुद भी एक ब्लॉग सुरु करना चाहते हैं पर शुरुआत में ही पैसे खर्च करने का कोई तर्क नहीं समझ पा रहे हैं, जो की ठीक भी है क्यूंकि सुरुआत में अगर आपने एक ब्लॉग बनाया सिर्फ अपनी जानकारी को बढ़ाने के लिए, और कैसे करें ब्लॉगिंग ? ये बात समझने के लिए तो इसमें बुरा कुछ भी नहीं |

बल्कि मैं भी यही कहूँगा की आप अपनी समझ से आज ही एक ब्लॉग बनायें और ब्लॉगर.कॉम के हर प्रोग्राम को समझने की कोसिस करें तत्पश्चात गंभीर होकर इस लेख का अनुसरण करें और अपना पहला ब्लॉग तैयार करें जो आपके उम्मीदों पर खरा उतरे |
इस लेख में हम ब्लॉगर.कॉम पे ब्लॉग बनाना जानेंगे जो की गूगल की सेवा है और नए ब्लॉगर के लिए सबसे बेहतरीन और आसान जरिया है ब्लॉगिंग सुरु करने को, सबसे बड़ी बात ब्लॉगर पे ब्लॉग सुरु करने में कोई खर्च नहीं है |

ब्लॉगर.कॉम पे ब्लॉग की सुरुआत के लिए दिशा निर्देश 

सर्व प्रथम आप अपने कंप्यूटर के ब्राउसर में www.blogger.com पेज खोलें फिर वहां अपने गूगल अकाउंट से लोगिन करें, अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो पहले अकाउंट बनावें |

१. ब्लॉग का नाम सुझाएँ :- इस अंक में आपको अपने ब्लॉग का नाम और डोमेन नेम दोनों चुनना होगा अतः आप किस विषय पे लिखना चाहते हैं और उसे पढने वाले लोग उस विषय में कैसे खोज करते हैं सब सोच कर एक अच्छा सा नाम और डोमेन नेम चुने जो की ऐसा हो जिसका कस्टम डोमेन (.इन, .कॉम, .नेट, इत्यादि) भी उपलब्ध हो ताकि बाद में जब आप अपने ब्लॉग को अगले अस्तर पे ले जाने की सोचें तो कोई परेसानी न हो |
२. टेम्पलेट चुनें :- नाम और डोमेन नाम दोनों चुनने के बाद आपको उस पेज पे ले जाया जायेगा जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए कोई अच्छा सा पृष्ठभूमि तय कर सकें, याद रखें पृष्ठभूमि सदा हलके रंग में हो ताकि आपके लेख कहीं खोये - खोये से न हों | ब्लॉगर.कॉम ने ८ टेम्पलेट अपने बेस में सजा रखें हैं जिसे आप अपने तरीके से टेम्पलेट डिजाइनर में जाकर बदल सकते हैं जो की आपकी जरुरत से मेल खता हो |
 ३. अपने ब्लॉग पे लेख लिखना सुरु करें  


अन्तः आपने अपना ब्लॉग बनाने में सफलता हासिल कर ली है और अब अपनी लेखन क्रिया में लीन होकर एक ब्लॉग लेखक के रूप में नयी बुलंदियों को हासिल कर सकते हैं |


अधिक जानकारी के लिए पढ़ें :- क्यूँ करें ब्लॉगिंग

अपने ब्लॉग और ब्लॉगिंग की क्रिया को और कारगर बनाने के लिए ये जानना बहुत जरुरी होगा की आखिर क्यूँ करें ब्लॉगिंग और क्या हैं ब्लॉगिंग के फायदे ? 

Friday, March 18, 2011

क्या कारण हैं की आप अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा पा रहे ?

ये अक्सर होता है की लोग परेसान रहते हैं अपने ब्लॉग को लेकर और उससे जुड़े कुछ सवालों को लेकर की आखिर क्यूँ उनका ब्लॉग पैसे नहीं कमाता है और लोग क्यूँ इससे ज्यादा देर तक नहीं पढ़ते और इसी सिलसिले में वो इधर उधर घूमते रहते हैं और अपने सवालों के जवाब ढूंढते रहते हैं | 

अगर आप अपने ब्लॉग से कुछ कमाने की कोसिस में हैं तो ये भी बात ध्यान में रखें की किसी भी ब्लॉग को कमाने योग्य बनाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं  और महीनो मेहनत करना पड़ता है बिना किसी फल की आशा किये हुए बल्कि घर से कुछ लगाना पड़ता है जो की आपकी मेहनत के परे होता है जैसे की ब्लॉग का प्रचार-प्रसार और उसे बनाये रखने में जो खर्चे आते हैं |

सबसे महत्वपूर्ण कारण, जो आपके ब्लॉग को कमजोर बना रहे हैं ?

आपका ब्लॉग आपकी वाणी अतः आप बेहतर जान पाएंगे की आपके ब्लॉग का कौन सा हिस्सा कमजोर है और आप क्यूँ पैसे नहीं कमा पा रहे हैं | पर आपकी सोच को सहायता देने के लिए मैं कुछ तथ्य आपके सामने रखूँगा जो आपको अग्रसर बनायेंगे अपने लक्ष्य की ओर | 

१. आपके ब्लॉग का डोमेन और होस्टिंग :- ज्यादातर ब्लॉग जो की मुफ्त के डोमेन और होस्टिंग पे चल रहे होते हैं पैसे कमाने में बहुत वक्त ले लेते हैं और उसका प्रचार-प्रसार में भी बहुत वक्त लग जाता है जिसका सीधा सा मतलब होता है की अगर आप सच में ऑनलाइन पैसे कमाने की चाहत रखते हैं तो आपको अपने ब्लॉग के प्रति गंभीर होना पड़ेगा और कुछ खर्चे भी करने होंगे | खर्चे जो सबसे ज्यादा जरुरी होते हैं वो डोमेन और होस्टिंग के लिए रखें क्यूंकि एक सही डोमेन और अच्छा होस्ट आपके ब्लॉग बिज़नस को गति देने में काफी हद तक कारगर है और आपभी ऑनलाइन पैसे कमाने में सफल हो जाओगे |

अगर आप सुरुआत में बहुत पैसे नहीं लगाना चाहते हैं तो उसका इलाज़ भी है जहाँ से आपको होस्टिंग मात्र रूपये ५०/- प्रति माह के खर्चे में मिल जायेगा, अधिक जानकारी के लिए यहाँ दबाएँ |

२. आपके ब्लॉग का विषय :- बहुत बार ऐसा होता है की आपके ब्लॉग का विषय आपके ऑनलाइन पैसे कमाने के सपने में रोड़ा बन जाता है जो की बहुत ही निरासजनक होता है और कई बार तो नए ब्लॉगर अपना ब्लॉग बंद भी कर देते हैं ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपको अपने विषय का ख्याल रखना होगा | आपको उन्ही विषय पे ब्लॉग सुरु करना चाहिए जो आपके हद में हो जहाँ आपकी अक्ल कभी आराम न करे और उस विषय पे लगातार काम करते रहें कुछ महीनो तक तत्पश्चात अपने ब्लॉग के प्रसंसकों को ध्यान में रखकर उनकी जरुरत के प्रचार उनके सामने रखें जो की आपके ब्लॉग और आपके हित में भी सबसे ज्यादा कारगर साबित होगा |

३. आपके ब्लॉग का प्रचार-प्रसार :- चाहे आप कितनी भी मेहनत करें अपनी साडी जानकारी निकाल कर अपने ब्लॉग पर रखदें फिर भी उतना फायदा न होगा जितना की आपको उम्मीद थी ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्यूंकि आप सिर्फ अपने ब्लॉग को लिखने में व्यस्त रह जाते हैं जबकि किसी ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने को उसका प्रचार-परसर भी करना पड़ता है | प्रचार के बहुत से तरीके हो सकते हैं जैसे की आप facebook या twitter की मदद लें, दुसरे ब्लॉग पे जाकर लेखों पर बहस करें, दुसरे ब्लॉग पे लेख लिखें व पैसे से ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रचार करें |

४. कमाई का सही व सटीक जरिया :- हर ब्लॉग का विषय ही तय करता है की वो कितना ज्यादा या कम कमा पायेगा साथ-साथ आपकी लगन हो तो बात बन सकती है पर इस बात में सबसे ज्यादा दम होगा की लोगों को वही बेचने की कोसिस करें जिसमे उनकी दिलचस्पी हो |

इस लेख से पहले छपे लेखों को पढना न भूलें जिसमे पैसे कमीने के तरीकों का बखान किया गया है और हो सकता है की उसमे से कोई तरीका आपकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन जाये |
५. आपका विश्वास :- कोई भी काम तभी सफल हो सकता है जब आपका विस्वास उसमे निहित होगा और आप पूरी लगन के साथ उस काम में जुटे हुए होंगे | आप सिर्फ विस्वास रखें की ब्लॉग्गिंग में आपका भविष्य बहुत उज्जवल है और आने वाले दिनों में आप लोगों की मादा करके ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे, और कोई स़क नहीं ऐसा जरुर होगा |

Tuesday, March 15, 2011

फ्रीलांसिंग - ऑनलाइन पैसे कमाने का चौथा तरीका

पैसा कमाना और वो भी ऑनलाइन काम करके जैसे की वेबसाइट ये ब्लॉग बनाने का काम, किसी पेज को दोबारा बनाने का काम, किसी वेब को प्रचारित करने का काम और किसी ब्लॉग को लिखने का काम व इत्यादि | इस अंक में हम ये बात समझने की कोसिस करेंगे की कैसे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाए और काम दूंधने को क्या करना होगा | इससे पहले की हम आगे बढ़ें इस लेख के पिछले तीन भागों को पढना न भूलें |



फ्रीलांसिंग - ऑनलाइन काम करना |
ऑनलाइन काम करना यानी की घर बैठे - बैठे ही ऑफिस का काम करना व पैसे कमाना कितना अच्छा लगता है न सुन कर, पर ऐसे काम को करने के लिए आपको कुछ खास काबिलियत की जरुरत होती है और आपके अन्दर कुछ नया करने की चाहत हो जैसे की किसी ब्लॉग या वेब पेज को कैसे खुबसूरत और अधिक से अधिक फायदे युक्त पहलुओ से भरपूर बनाया जाये और ये सब करने के लिए आपको कुछ कंप्यूटर भाषाओं से रूबरू होना पड़ेगा जैसे की HTML, Java, php व् अन्य |

ऑनलाइन काम करना, क्या ये संभव है ?

ये बात तो आपको जरुर परेसान कर रहो होगी की ऑनलाइन काम करना व् पैसे कमाना कैसे संभव हो सकता है ? पर ये सच है और इस बदलती हुई दुनिया में जहाँ तकनिकी का बोलबाला है वहां कुछ भी संभव है और आप पैसे कमाने के हजारों तरीकों से अनजान हो सकते हैं जैसे की घर बैठे काम करके ऑनलाइन पैसे कमाना |


वेब-साईट जो आपकी मदद करेंगी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने में |

१. Freelancer.com
२. Guru.com
३. Elance.com
४. Odesk.com 

Friday, March 11, 2011

विज्ञापन : ऑनलाइन पैसे कमाने का तीसरा तरीका

ऑनलाइन पैसे कमाना एक जूनून सा होता है यही कारन है की मैं उन सब तरीको को एक-एक करके आपके सामने रखने की कोसिस कर रहा हूँ और इसी कड़ी में दो लेख यहाँ लिख भी चूका हूँ अगर आपको ये लेख अच्छे लग रहे हैं तो कृपया करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें व् इसे अपने दोस्ते के साथ बांटे |

इस कड़ी का दूसरा लेख पढना न भूलें : अफिलिएट/रीसेलर : ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा तरीका

विज्ञापनकर्ताओ को निमंत्रित करें


आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे विज्ञापन के लिए स्पेस बेच सकते हैं और ऐसी इस्थिति में आपको सिर्फ इस बात का ध्यान रखना होगा की आपके ब्लॉग की स्थिति बनी रहे और आपका ब्लॉग लोकप्रिय बना रहे और निरंतर विकास करता रहे | इस प्रक्रिया में कुछ ख़ास नहीं करना होता सिवाय की एक पन्ना जोड़े और उसमे अपने ब्लॉग की काबिलियत का उल्लेख करें जिसमे विगयापनकर्ताओ को उनका फायदा बताये की कैसे उनका विज्ञापन हजारो लोगो के सामने होगा और आपके विज्ञापन करता के विज्ञापित वास्तु को लोकप्रियता मिलेगी |

इस माध्यम को direct advertising कहते हैं और इस मामले में आपको पैसे रूपये की लें दें सीधे विगयापनकर्ता से करना होता है कोई सिस्टम काम में नहीं आता और हर एक काम व्यवहारिक ही होता है | वैसे एक बेहतर विकल्प भी उपलब्ध है "BuySellAds.Com"अगर आप अंग्रेजी में लिखते हैं और आपका ब्लॉग ऑनलाइन पैसे कमाने, ब्लॉग्गिंग या SEO व्यगरह पे हो |

Saturday, March 5, 2011

अफिलिएट/रीसेलर : ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा तरीका

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हो सकते हैं बस आपके दिमाग के विचार पर निर्भर करता है लेकिन मैं उन नियमों को सूचीबद्ध करूँगा जो की बहुत कारगर साबित हुए हैं और जिनका लाभ उठाकर लोग ऑनलाइन बिज़नस कर रहे हैं |


इस लेख की पहली कड़ी जरुर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कमीने का पहला तरीका 

खरीद बिक्री में सहयोगी बनें |
 
अगर आप जल्द से जल्द ज्यादा पैसे कमाने चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका कोई और नहीं हो सकता सिवाय इसके की अपने ब्लॉग और ऑनलाइन नेटवर्क के जरिये किसी दूसरी कंपनी का या खुद का सामान बेचने की कोसिस करें जिसमे की बिज़नस का विकास तुरंत नजर आता है तुलनात्मक पहले तरीके के |

इस काम में आपकी सफलता आपकी छवि पर निर्भर करती है तो ये काम करने से पहले अपने ब्लॉग का विकास करें खुद को लोगों से घुलने मिलने को तैयार करें और twitter तथा facebook का लाभ उठायें |

ये तकनीक कोई नयी नहीं है बल्कि ये तरीका नया जुरूर लगेगा पर विदेशों में इस माध्यम से लाखों लोगों के आमिर बन्ने की कहानी आम बात है, असल में आप वो चीजें बेंच रहे होते हैं जिसमे आपके पाठकों की दिलचस्पी होती है और वो बिना कुछ सोचे समझे आप पर विस्वास करके उस सामन को खरीद लेते हैं और फिर कंपनी आपको आपका हिस्सा भेज देती है | आपने देखा की लोग आप पर विस्वास करके सामन खरीद लेते हैं मतलन बी वो ये मानते हैं की आप उस सामान के अच्छे जानकार हैं और कुछ गलत नहीं बता सकते अतः इस बात का सदैव ध्यान रखें की कभी कोई गलत सामन को प्रचारित न करें जिससे की आपके पाठकों का आप से विस्वास उठ जाये |

कुछ ऐसी कंपनियां जो मदगार होंगी आपको ऐसा सामान ढूंढने में जो आपके दोस्तों को पसंद आये और वो उसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाएँ |

१. Commission Junction  
२. Shaadi.com
३. Bharat Matrimony
४. Tyroo
५. Affiliate Bot 
६. Google Affiliate Network
९. RegNow
१०. MoneyCosmos 

अगर मन में कोई शंका या सवाल उठे तो कमेंट्स के जरिये उसे सामने रखें ताकि हम आपको उसका तोड़ बता सकें, और ऐसे - ऐसे लेखों में दिलचस्पी हो तो इन्टरनेट बाबा को ईमेल द्वारा प्राप्त करें व अपने मित्रो को इससे परिचित करावें |

Thursday, March 3, 2011

ब्लॉगबाबा को मिला गूगल का तोहफा

मैंने एक दिन मजाक - मजाक में इस ब्लॉग की सुरुआत की थी पर अब लगता है की गंभीर होने का वक्त आ गया है क्यूंकि गूगल ने "इन्टरनेट बाबा" की अहमियत समझी और सिर्फ ५ लेख होने पर भी इसको १ पेज रैंक से सम्मानित किया | ब्लॉगबाबा 

असल में इस तोहफे की कीमत क्या है ?

किसी भी ब्लॉगर को अगर पहचान बनानी होती है तो गूगल ही सबसे कारगर और सहायक जरिया साबित होता है क्यूंकि दुनिया भर के लोग इसे ही सबसे अच्छा साधन मानते हैं अपनी जानकारी को बढ़ाने का, आज अगर कोई पहली बार इन्टरनेट पे आता है तो सबसे पहले गूगल के ही शरण में जाता है | तो जाहिर सी बात होगी की हर कोई गूगल में पहले स्थान पे आना चाहेगा चूँकि गूगल एक मुफ्त सेवा है तो ये बात परेसान करने लगती है की आखिर किस आधार पे हर पन्ने को उसकी सही स्थिति के अनुसार लगाया जाये और किसी के साथ धोखा न होने पाए, अतः गूगल की टीम ने ऐसा तरिका निकाला जिसमे गूगल हर पन्ने की छान - बिन करता है जिसमे वो आपके द्वारा लिखे गए लेख और छापी गयी तस्वीरें पूरी दुनिया हर के पन्नो से मिलान करके इस आधार पे पहुँचता है की आपका लेख या तस्वीरें चुराई हुई हैं या नही और फिर आपको अंको में आंकता है जैसा की मैंने बताया इन्टरनेट बाबा की सच्चाई और इमानदारी के कारण हुआ और मात्र ५ लेखों के बल पे इसे १० में से १ अंक मिला |