ताजा तरीन :

Saturday, March 26, 2011

ब्लॉगर.कॉम का उपयोग कर निःशुल्क ब्लॉग बनायें

यह लेख उन लोगों के लिए है जो हाल ही में ब्लॉगिंग शब्द से रूबरू हुए हैं और खुद भी एक ब्लॉग सुरु करना चाहते हैं पर शुरुआत में ही पैसे खर्च करने का कोई तर्क नहीं समझ पा रहे हैं, जो की ठीक भी है क्यूंकि सुरुआत में अगर आपने एक ब्लॉग बनाया सिर्फ अपनी जानकारी को बढ़ाने के लिए, और कैसे करें ब्लॉगिंग ? ये बात समझने के लिए तो इसमें बुरा कुछ भी नहीं |

बल्कि मैं भी यही कहूँगा की आप अपनी समझ से आज ही एक ब्लॉग बनायें और ब्लॉगर.कॉम के हर प्रोग्राम को समझने की कोसिस करें तत्पश्चात गंभीर होकर इस लेख का अनुसरण करें और अपना पहला ब्लॉग तैयार करें जो आपके उम्मीदों पर खरा उतरे |
इस लेख में हम ब्लॉगर.कॉम पे ब्लॉग बनाना जानेंगे जो की गूगल की सेवा है और नए ब्लॉगर के लिए सबसे बेहतरीन और आसान जरिया है ब्लॉगिंग सुरु करने को, सबसे बड़ी बात ब्लॉगर पे ब्लॉग सुरु करने में कोई खर्च नहीं है |

ब्लॉगर.कॉम पे ब्लॉग की सुरुआत के लिए दिशा निर्देश 

सर्व प्रथम आप अपने कंप्यूटर के ब्राउसर में www.blogger.com पेज खोलें फिर वहां अपने गूगल अकाउंट से लोगिन करें, अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो पहले अकाउंट बनावें |

१. ब्लॉग का नाम सुझाएँ :- इस अंक में आपको अपने ब्लॉग का नाम और डोमेन नेम दोनों चुनना होगा अतः आप किस विषय पे लिखना चाहते हैं और उसे पढने वाले लोग उस विषय में कैसे खोज करते हैं सब सोच कर एक अच्छा सा नाम और डोमेन नेम चुने जो की ऐसा हो जिसका कस्टम डोमेन (.इन, .कॉम, .नेट, इत्यादि) भी उपलब्ध हो ताकि बाद में जब आप अपने ब्लॉग को अगले अस्तर पे ले जाने की सोचें तो कोई परेसानी न हो |
२. टेम्पलेट चुनें :- नाम और डोमेन नाम दोनों चुनने के बाद आपको उस पेज पे ले जाया जायेगा जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए कोई अच्छा सा पृष्ठभूमि तय कर सकें, याद रखें पृष्ठभूमि सदा हलके रंग में हो ताकि आपके लेख कहीं खोये - खोये से न हों | ब्लॉगर.कॉम ने ८ टेम्पलेट अपने बेस में सजा रखें हैं जिसे आप अपने तरीके से टेम्पलेट डिजाइनर में जाकर बदल सकते हैं जो की आपकी जरुरत से मेल खता हो |
 ३. अपने ब्लॉग पे लेख लिखना सुरु करें  


अन्तः आपने अपना ब्लॉग बनाने में सफलता हासिल कर ली है और अब अपनी लेखन क्रिया में लीन होकर एक ब्लॉग लेखक के रूप में नयी बुलंदियों को हासिल कर सकते हैं |


अधिक जानकारी के लिए पढ़ें :- क्यूँ करें ब्लॉगिंग

अपने ब्लॉग और ब्लॉगिंग की क्रिया को और कारगर बनाने के लिए ये जानना बहुत जरुरी होगा की आखिर क्यूँ करें ब्लॉगिंग और क्या हैं ब्लॉगिंग के फायदे ? 

No comments:

Post a Comment