ताजा तरीन :

Friday, November 16, 2012

4 तरीके जो आपके ब्लॉग का पाठक आधार बढाने में कारगर साबित होंगे


हिंदी भाषीय ब्लॉग जगत में पाठक आधार बढाने के कारगर तरीके नहीं मिलते क्यूंकि गूगल जैसे खोजी वेब सेवाएँ अभी इस भाषा के उपयोग में उन्नत नहीं हो सकीं हैं अतः निचे उल्लेखित तरीकों का सम्मान करें और उस एक तरीके का भरपूर उपयोग करें और अपने पाठकों को सहेजकर रखने के लिए उनसे आग्रह करें की आपके ब्लॉग को पढ़ते रहें ।


पढना न भूलें -


1. लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से लेखन करें ।

कोई फर्क नहीं पड़ता अगर आपका ब्लॉग देखने में अत्यंत मोहक नहीं है, कोई फर्क नहीं पड़ता अगर आपका ब्लॉग गूगल जैसी सेवायों का लाभ नहीं उठा पा रहा है लेकिन अगर आपके ब्लॉग पे लिखे गए लेखों से आपके पाठकों का कोई लाभ नहीं हो रहा तो अवश्य ही आपका इस ब्लॉग जगत में कोई भविष्य नहीं है अतः आज से बल्कि अभी से इस बात की गाँठ बाँध लें की आपके द्वारा लिखा जाने वाला हर लेख किसी न किसी तरह से पाठकों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से ही लिखा जायेगा ।

लाभ के आंकलन का आधार हो सकता है :-

  • अपने पाठकों का ज्ञान बढ़ाना 
  • उन्हें विकास की ओर प्रेरित करना 
  • उनकी जरुरत के अनुसार सेवाओं के बारे में जानकारी देना 
  • किसी भी तरह से आर्थिक, मानसिक, सामाजिक, धार्मिक संतुष्टि देना इत्यादि


2. लेखों का शीर्षक महत्वपूर्ण है ।

अगर आपने एक बेहतरीन लेख लिख लिया है तो इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं की लोग उसे पढेंगे ही अतः आपको अपने लेख के शीर्षक चुनने में बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ेगी जिससे इस बात का अंदाज़ा लगाया जाया जा सके की दर अशाल में उस लेख का महत्व क्या है हर उस पाठक ले लिए जो उसे पढने में दिलचस्पी दिखायेगा ।

आकर्षक तस्वीरों का उपयों भी है जरुरी ।

हाँ अपने लेखों को और भी दिलचस्प और आकर्षक बनाने के लिए आकर्षक तस्वीरों का सहारा लेना न भूलें क्यूंकि एक सामान भावना रखने वाली तस्वीर आपके लेख को और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बना देगी ।

3. हर पाठक को सहेजकर रखें ।

इस अंक का ये मतलब न निकालें की अपने पाठक का अपहरण कर लें और उन्हें कहें की आपके लेखों को पढ़ते रहें जब भी आप उसपे कुछ नया करें ।

बल्कि ये समझने की कोसिस करें की हर पाठक जो आया है आपके लेखों का मुआयना करने उसे भविष्य के लेखों का भी संदेसा मिले और जो संभव है अगर आप अपने पाठकों को प्रेरित करते हैं की वो सब आपके ब्लॉग को ईमेल द्वारा प्राप्त करें ।

4. सामाजिक वेब सेवाओं का उपयोग करें ।

सामाजिक वेब सेवाएँ हमें एक दुसरे से जुड़े रहने में मदद करती हैं चाहे हम दुनिया के किसी भी कोने में क्यूँ नहीं रहे अतः व्यापारिक संगठनो ने भी इसका इस्तेमाल बखूबी किया अपने व्यापर को बढ़ावा देने के लिए, अपने ग्राहकों से जुड़े रहने के लिए ।

ठीक उसी प्रकार अपने ब्लॉग पे आने वाले नए लेखों को भी प्रचारित करने में आप इनकी सहायता ले सकते हैं । इन सामाजिक वेब सेवाओं में फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस शीर्ष पे हैं ।

कोई शक या सवाल ?

अगर आपने इस लेख को ध्यान से पढ़ा होगा तो शक और शवाल दोनों ही पैदा होंगे अतः उन्हें दबाने की कोशिश बिलकुल भी ना करें और अगर आप सच में कुछ सिखने की मनोकामना रखते हैं और भविष्य में एक ब्लॉग लेखक की हैशियत से पैसे कम कर कर अपना जीवन यापन करना चाहते हैं ।

अपनी बात कहने के लिए निचे दिए गए टिपण्णी बक्शे का उपयोग करें ।

Friday, September 21, 2012

ठगी - ऑनलाइन पैसे कमाने का आठवां तरीका

इस लेख से मेरा यह तात्पर्य कभी न होगा की आप गलत कार्यों में लिप्त हो जाएँ और अपने पाठकों कों ठगना सुरु कर देवें । फिर आपका सवाल यह होगा की इस लेख को लिखने के पीछे मेरा असल मकशद क्या है ?

तो यह बात गाँठ बाँध लें की ब्लॉग बाबा कभी भी ऐसा न चाहेंगे की आप के ब्लॉग व्यापार का एक दिन अंत हो जाये और आपका नाम ख़राब ताकि आप इस छेत्र में दोबारा कोई व्यापार न कर पायें लेकिन साथ ही साथ ब्लॉग बाबा का यह कर्त्तव्य भी है की आपको इस व्यापार में ठगे जाने से बचाया जाये अतः इस लेख में यह बताने की भरपूर कोसिस की गयी है की कैसे - ठगी से भी ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है और बहुत से नकाबकोश इस व्यापार में लाखों कमा रहे हैं ।

पैसे कमाने की इस शानदार कड़ी का पिछला भाग पढना न भूलें -

ठग - ऑनलाइन 



जी हाँ यह बात बिलकुल सच है की ठग ऑनलाइन दुनिया में भी अपने पाँव पसारने में सफल हो गए और आम जनता के साथ - साथ बड़े से बड़े व्यापारिक संगठनों को भी भारी मात्रा में चुना लगा चुकें हैं ।

ऑनलाइन ठगी के प्रकार ?

जाहिर है ठगी से बचने के लिए आपको इसके बारे में विस्तार से जानना पड़ेगा, अतः आगे पढ़ते रहें ।

1. बधाई - आपने लाटरी जीत लिया ।

अगर मैं अपनी बात बताऊँ तो ऐसे ईमेल 4 - 5 तो हर रोज मेरे पास आते हैं जिसमे ये सुचना होती है की बधाई हो महोदय आप बहुत ही भाग्यशाली इंसान हैं आपके नाम से ये कुछ अरब की लाटरी निकली है कृपया करके इस फलां बैंक खाता संख्या में 15000 रूपये जमा करा दें ताकि हम आपकी इनाम राशि आपतक पहुंचा देवें । वैसे तो हम भारतीयों के जेब से पैसे निकलवाना टेढ़ी खीर है लेकिन जहाँ 15000 देकर अरबों की संपत्ति मिल रही है तो मन डोल जाता है ।

और आप पैसे जमा करके अपने इनाम राशी का इंतज़ार करने लग जाते हैं जो की कभी सच्चाई में था ही नहीं ।

2. मेरे व्यापार में साथी बने ।
नमस्कार (आपका नाम), मैं फलां देश से हूँ और आपका पता मिला जिसके जरिये आज आपके संपर्क में हूँ और आपको अपने व्यापार में हिस्सेदार बनाना चाहता हूँ अतः मेरे करोड़ों के कारोबार में एक बड़े हिस्से का मालिक बनने के लिए 2,00,000 रुपयों का एक चेक इस पते पर भेजें ।

और आपने थोरी और बातें की जिससे उसे आपको बहकाने का मौका मिल जाता है और आप उसके बारे में और उसके व्यापार  के बारे में कुछ और झूठी जानकारियाँ जुटा कर अंततः पैसे भेज  देते हैं और आपका साथी फिर गायब हो जाता है ।

3. घर बैठे महीने के लाखों कमायें ।

इस तरह के ईमेल में आपको कोई चीज़ बेचने की कोसिस की जाती है जैसे की कोई चलचित्र युक्त पथ प्रदर्शन, कोई पुष्तक अथवा सेवा जो आपकी भरपूर मदद करेगी महीने के लाखों रूपये कमाने में और  में आपको  उसकी कीमत चुकानी होगी और वो भी पुरे जीवन काल में सिर्फ एक बार ।

भारत में यह तरीका काफी कारगर हुआ है तभी तो ठगों ने ऑनलाइन क साथ - साथ अब लोगों को पर्चे बांटना, फोन करना, फोन पे संदेश भेजना जैसे तरीकों को व् अपना लिया है और प्रति दिन हज़ारों की संख्या में लोगों को ठगा जा रहा है ।  

4. आपके बैंक की ओर से संदेश ।

अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन यहाँ भी ठगों का जाल है जरा बचके । इस तरीके में ठग आपके बैंक की नकली वेबसाइट बना कर आपको ईमेल क जरिये एक संदेश  देते हैं जिसमे कुछ ऐसा होता है की आप परेशान होकर उस संदेश  में आये पते पे जाकर अपने बैंक की जानकारी भर देते हैं जैसे की लोगिन आईडी और गुप्त कोड जिसकी मदद से ठग अपना कार्य पूरा कर जाते हैं और आपके पैसे उड़ा ले जाते हैं ।  

अतः कभी भी ईमेल में आये बैंक के संदेश पे प्रतिक्रिया करने के लिए दुसरे टैब में जाकर  बैंक की वेबसाइट का पता भरें ।

ऐसे अनगिनत तरीके आपको ठगने के लिए आपके चारो तरफ मंडरा रहे हैं अतः कोई भी कदम उठाने से पहले 10 बार सोचें या फिर हमारे ब्लॉग के संपर्क पेज का इस्तेमाल करके हमसे सलाह लें।

आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा अतः विनती है की कृपया कर इसे अपने परम मित्रों में बांटने का कार्य करें और उन्हें भी ठगों के प्रति सचेत करने में हमारी मदद करें, और कोई समस्या - सुझाव या सवाल हो तो निचे  लिखना न भूलें ।

Thursday, June 28, 2012

भारतीय राष्ट्रीय भाषा हिंदी में ब्लॉग लेखन, क्यूँ - कैसे और उससे होने वाले अनगिनत व्यापारिक लाभ ।

यूँ तो ब्लॉगबाबा के ज्यादातर पाठकों को ब्लॉग से पैसे कमाने से सम्बंधित लेखों में ज्यादा दिलचस्पी रहती है लेकिन ये भी तो सोचिये की ब्लॉगबाबा ब्लॉग अथवा किसी अन्य ऑनलाइन व्यापार से ही तो पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीके बताते रहते हैं ना।

यह लेख खास कर उन पाठकों को समर्पित है जिनके पास अपना खुद का कोई ब्लॉग नहीं है । लेकिन इससे ये तर्क बिलकुल नहीं निकलता की आप इसे पढ़ कर अपना समय बर्बाद करेंगे बल्कि कुछ ना कुछ तो जरुर ऐसा सिखने को मिलेगा जिससे कलको आप भी अपनी मुख्य कमाई अपने ब्लॉग के जरिये करने में सफल हो जायेंगे। 


भारतीय राष्ट्रीय भाषा हिंदी में ब्लॉग लेखन के फायदे जानने से पहले क्यूँ न एक बार उन लेखों पे नजर दौड़ा ली जाये जिससे ये पता चले की ब्लॉग लेखन एक फायदे का सौदा है :-

किस भाषा में करे ब्लॉग्गिंग ?

अगर आपको याद हो तो ब्लॉगबाबा के एक पुराने लेख "किस भासा में करें ब्लॉग्गिंग" में मैंने लिखा था की समय के साथ-साथ ऑनलाइन व्यापारिक दुनिया भी बहुत तेजी से बदल रही है और बहुत जल्द ऐसे अनेकों औज़ार और संसाधन उपलब्ध होंगे जिससे अपनी भाषा हिन्दी में भी ब्लॉग जगत को बढ़ावा मिलेगा और अनेकों नए द्वार खुलेंगे जिससे की नए लोग भी अंग्रेजी के प्रभाव में ना आकर हिंदी भाषा में ही अपने शब्दों का बखान करते मिलेंगे ।

हिंदी भाषा में लेखन से होने वाले फायदे :-
  1. नया और खाली बाज़ार मिलेगा :- अगर आपने गौर किया होगा तो आपको पता होगा की आपने कितने ऐसे हिंदी भाषा में लिखे जाने वाले नामी ब्लॉग पढ़ें हैं जो की बहुत ही प्रचलित हैं ? मेरा दावा है गिने चुने होंगे जिसे आप आसानी से अपनी उँगलियों पे गिना सकते हैं कभी भी कहीं भी जो की अंग्रेजी भाषा के ब्लोगों के बारे में पूछने पे असंभव हो जायेगा । कहने का मतलब पूरा हिंदी ब्लॉग बाज़ार खाली पड़ा है और यही सही वक्त है जब आप यहाँ जितनी बड़ी दूकान खोलना चाहें खोल सकते हैं क्यूंकि कोई विरोधी नहीं होगा और जब कोई नया खिलाडी आएगा तो वो भी आपकी ही दूकान से हर साजो सामान ले जायेगा जिससे आपका नाम और भी प्रचलित होता जायेगा ।

    हिंदी में लिखे जाने वाले 11 सबसे नामी ब्लॉग पे कुछ समय बिताएं तो आप भी जान जायेंगे की मैं किस खालीपन की बात कर रहा हूँ और हाँ मजे की बात ये भी है की हिंदी में लिखे जाने वाले बेहद विकशित ब्लॉग भी पैसे कमाने में सफल नहीं हो पा रहे जिसकी चिंता आपको नहीं करनी है आप सिर्फ एक विषय में अपनी महारत का बखान कर एक ब्लॉग का निर्माण करें और आगे हर कदम पे ब्लॉगबाबा का साथ आपके साथ सदा रहेगा और इसी क्रम में मैं एक घोषणा भी करना चाहूँगा की ब्लॉगबाबा के पाठकों को ब्लॉगबाबा की तरफ से एक बेहद कीमती "पुस्तक" रूपी उपहार मिलने वाला है और वो भी बिलकुल मुफ्त में।

    अभी सिर्फ इनता बता सकता हूँ की ब्लॉगबाबा के पाठकों के लिए ब्लॉगबाबा द्वारा लिखी जा रही पुस्तक "ब्लॉग से पैसे कमाने" में हर संभव मदद करेगी ।

  2. पाठक आधार बढ़ रहा है :- अगर आप ब्लॉगबाबा की सफलता की कहानी "ब्लॉगबाबा का असाधारण विकाश, 10,000 से अधिक बार देखा गया" पढ़ें जिसे सन 2011 के अंत में लिखा गया था तो जान जायेंगे की कैसे मात्र 5 बेहतर लेखों ने इतना बड़ा आंकड़ा दर्ज करा दिया था ।

    आज की तस्वीर बदल गयी है पहले लिखे गए लेख में और इस लेख के बिच में महीनो का अंतर रहा लेकिन ब्लॉगबाबा के पाठकों की संख्या कभी कम नहीं हुई बल्कि बहुत से पाठक ब्लॉगबाबा से संपर्क कर रहे थे की ब्लॉग और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित लेखों को और भी पढना चाहते हैं अतः इसे निरंतर लिखते रहा जाये । 

    सबसे बड़ी खुसी की खबर :- अब गूगल बाबा ने भी हिंदी भाषा का साथ देना सुरु कर दिया है जांच के लिए अपने कंप्यूटर पे गूगल की वेबसाइट खोल के अंग्रेजी में make money online लिख कर खोजने का बटन दबाईये आप देखेंगे पहले खोज फल के सामने हिंदी में रूपांतरित करने के लिए भी लिखा होगा वह दबाते ही मन माफिक पन्ना हिंदी में देखा जा सकता है। 

    सोचिये गूगल ने भी अब भारतीय राष्ट्रीय भाषा का समर्थन करना सुरु कर दिया है जो की गूगल के लिए तो एक नया बाज़ार उपलब्ध कराएगा ही लेकिन साथ-साथ आपको भी कई मौके देगा।

  3. कमाई के जरिये मजबूत हुए हैं :- अगर मैं ब्लॉगबाबा पे बताये गए अबतक के सबसे बेहतरीन और बहु-प्रचलित लेख "फ्रीलांसिंग - ऑनलाइन पैसे कमाने का चौथा तरीका" का जिक्र करूँ तो कोई सक नहीं इससे हर नए ब्लॉगर की कमाई में बेतहासा इजाफा देखा जायेगा क्यूंकि अब भारत में भी लोग ऑनलाइन खरीदारी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने लगे हैं, टीवी पे सैकड़ों ऑनलाइन सामान बेचने वाली कम्पनिओं के प्रचार आने लगे हैं। 
मुझे नहीं लगता की और भी कुछ बताने की जरुरत है जिससे आपको विश्वास दिलाया जाये की हिंदी भाषा में ब्लॉग लेखन का कार्य भी अब आपको हर माह लाखों कमाने में मदद कर सकता है बसरते आप इस सुरुआती दौड़ में अपनी जगह बनाने में सफल हो जाएँ ।

तो फिर देर किस बात की आज ही जाने की कैसे आप "ब्लॉगर.कॉम का उपयोग करके मुफ्त में ब्लॉग बना सकते हैं" और आगे सब आपकी श्रद्धा और मेहनत पे निर्भर करता है ।

Monday, February 13, 2012

ट्विटर - ऑनलाइन पैसे कमाने का सातवा तरीका

अगर आप दोस्त बनाने के सौकीन रहे हैं और ट्विटर तथा फेसबुक जैसी सेवाओं के आदि हैं तो आपके लिए एक और तरीका है जो घर बैठे पैसे कमाने में मदद करेगा ।


पैसे कमाने की इस शानदार कड़ी का पिछला भाग पढना न भूलें - 
अतिथि लेखन - ऑनलाइन पैसे कमाने का छठा तरीका

ट्विटर से पैसे कमाने के तरीके ।


१. अपने बिज़नस का प्रचार 

अगर आपका कोई बिज़नस है तो एक ट्विटर खता खोलें और अपने बिज़नस का प्रचार करना सुरु करें उदाहरण के तौर पे आप कुछ लोगों का मंत्र याद कर सकते हैं जैसे की अगर आपका बिज़नस होटल का है तो आज खाने में क्या बनेगा या फिर कितना डिस्काउंट है ये बताएं ।

अगर आपका ट्रांसपोर्ट का बिज़नस है तो अपनी स्थिति बताएं इत्यादि जिससे की लोगो के बिच आपके बिज़नस का प्रचार होगा और आप और अधिक पैसे कम पाएंगे ।


२. दुसरे लोगों के बिज़नस का प्रचार करें 

अगर आपको बहुत से लोगों ने ज्वाइन किया है और आप ट्विटर का इस्तेमाल बहुत अच्छे से कर पाते हैं हैं तो इसका फायदा बेसक हर बिज़नस को मिलेगा अतः आपका बिज़नस नहीं तो दुसरो के बिज़नस का प्रचार करें और एवज में उनसे पैसे ले सकते हैं ।

अब सवाल यह उठता है की दुसरो के बिज़नस का प्रचार करने को सबसे जाके पूछने से रहे कोई और तरीका है क्या जो वो खुद ही आके हमसे कहे की मेरा प्रचार करो और पैसे ले जाओ, तो है न ऐसी बहुत सी सेवाएँ हैं जो मैंने खुद भी उपयोग की है ट्विटर से पैसे कमाने को उनमे से कुछ निचे दी गयी हैं ।


अगर आपने पहले से ही पैसे कमाने का काम सुरु कर दिया है तो निचे बताना न भूलें जिससे सभी को विस्वास हो जाये की ये बाते गलत नहीं हैं ।


ऑनलाइन पैसे कमाना मुस्किल तो है पर ना-मुमकिन नहीं !!

Saturday, December 10, 2011

ब्लॉगबाबा का असाधारण विकास, १०००० से अधिक बार देखा गया |

जाहिर करते हुए बहुत ख़ुशी का अनुभव  हो रहा है की इस ब्लॉग ने बहुत ही कम समय में सफलता की उंचाईयों को छुवा है और इसका सारा श्रेय सिर्फ और सिर्फ आप जैसे अनुयायिओं को जाता है | 

आपके सहयोग से और पसंद के कारण ब्लॉग बाबा ने बहुत तेज़ी से पाँव पसारा है जिसकी झलकियाँ आपको निचे दिखाने की एक कोसिस की जा रही है उम्मीद है इससे आपके उत्साह में और बढ़ोतरी होगी और आप ब्लॉग बाबा का परिचय अपने सभी संगी साथियों से भी करवाएंगे ताकि बाबा का उत्साह भी बना रहे और ज्ञान की बरसा होती रहे जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद करेगा |     

झलकियाँ जो ब्लॉग बाबा के विकास की साक्षी हैं |

ब्लॉग बाबा पर ट्राफिक ग्राफ |


अगस्त २०११ माह में सबसे ज्यादा अनुयायिओं का जमावड़ा रहा जबकि इस माह में ब्लॉग पे कोई लेख न लिखा गया, जिसका मुख्य कारण रहा त्याव्हारी अवकाश में लोगों ने लेखों को पढ़ा और अपने सगे संगीओं में बांटा |   

ब्लॉग बाबा का पेज देखा गया |


इस चित्र में पहली बार देखा गया की कैसे ब्लॉग बाबा के अनुयायिओं ने इसे सफलता के पहले सिखर पे पहुँचाया यानि की इसे १०,००० बार देखा गया | 

ब्लॉग बाबा के सबसे ज्यादा पसंद किये गए लेख |
  1. फ्रीलांसिंग - ऑनलाइन पैसे कमाने का चौथा तरीका
  2. अफिलिएट/रीसेलर : ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा तरीका
  3. ऑनलाइन रूपये कमाने के 5 बेहतर तरीके
  4. गूगल ऐडसेंस : ऑनलाइन पैसे कमाने का पहला तरीका
  5. विज्ञापन : ऑनलाइन पैसे कमाने का तीसरा तरीका
देश - विदेश देखा गया ब्लॉग बाबा |



ऐसा प्रतीत होता है की ब्लॉग बाबा के प्रसंसक न सिर्फ देश में हैं बल्कि विदेशों से भी आते हैं जो की ज्यादातर ऐसे होते हैं जिन्हें ब्लॉग बाबा की भाषा हिंदी का ज्ञान होता है या तो वे इसे रूपांतरित करके पढ़ते हैं और लाभ उठाते हैं |