ताजा तरीन :

Monday, April 4, 2011

वेबहोस्टिंग के बारे में क्या, क्यूँ, कैसे, और कहाँ से !

सुरु-सुरु में सभी ब्लॉगर का यही सोचना होता है की जब कुछ स्थान होगा, कुछ कमाई होगी तभी ब्लॉग में खर्च करना जायज होगा पर किसी ब्लॉग को उसके सही स्थान पे पहुँचाने के लिए कुछ न कुछ निवेश तो करना ही पड़ेगा अर्थात  डोमेन, वेबहोस्टिंग, टेम्पलेट व् अन्य छोटी मोती जरुरी बातें जिसको पूरा करना जरुरी सा होता है |

आज के अंक में मैं वेबहोस्टिंग के बारे में बात करना चाहूँगा क्यूंकि ये एक ऐसी जरुरत है जो आपको निवेश करने पे मजबूर करती रहेगी हर महीने, हर साल और इस्पे ही निर्भर करेगा की आपके ब्लॉग में कोई दिक्कत न आये आपका ब्लॉग हर वक्त तैयार रहे आपके प्रसंसकों के सामने आने को ताकि आपका ब्लॉग सर्च में बना रहे सदा-सदा के लिए |


क्या है ये वेबहोस्टिंग ?

अगर आसन सब्दों में समझने की कोसिस करें तो वेबहोस्टिंग का मतलब " किसी वेबसाइट या ब्लॉग को सहेजकर रखना होगा " पर तकनिकी रूप से देखा जाये तो इसके पीछे बहुत तामझाम होता है जो की आप अपने खुद के घर पे करना चाहें तो मुस्किल सा लगेगा | इस तकनिकी में आपको सिस्टम की जरुरत होती है जो की मेमोरी में अत्यधिक शक्तिशाली हों जिन्हें हर वक्त बिजली पूर्ति की जा सके जो लगातार लम्बे समय तक चल सकें ताकि आपकी वेबसाइट और ब्लॉग हर वक्त जिवंत रहे |

आपकी वेबसाइट के लिए क्यूँ जरुरी है वेबहोस्टिंग ?

अगर आपने अपनी वेबसाइट को किसी मुफ्त वेबहोस्टिंग सेवा पे रख रखा है तो उसमे आपके बिज़नस की सुरक्षा में  कमी की निश्चितता बनती है और ऐसी वेबहोस्टिंग कंपनियां आपकी वेबसाइट पे पूरी तरह नियंत्रण रखती हैं जो की कभी कभी बहुत नुकसानदेह भी बन जाता है और आपका पूरा का पूरा बिज़नस खत्म हो सकता है |

कौन सी कंपनी से खरीदें वेबहोस्टिंग ? 

दिन प्रति दिन ऑनलाइन कारोबार बढ़ता ही जा रहा है मतलब प्रतिदिन हजारों की संख्या में वेबसाइट, ब्लॉग, फोरम इत्यादि बनाये जा रहे हैं और उन्हें रखने के लिए ज्यादा और ज्यादा वेबहोस्ट की जरुरत पद रही है यानि की वेबहोस्टिंग कंपनियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है जो की हर नए ब्लॉगर और वेबसाइट सुरु करने वाले के लिए परेसानी का सबब बन गया है मतलब नया ब्लॉगर भ्रमित हो रहा है की कौन सी कंपनी से होस्टिंग ले और कौन सी कंपनी से सतर्क रहे |

इस भ्रामक इस्थिति से उभरने के लिए जरुरी है की अच्छे से जाँच पड़ताल करके ही वेबहोस्ट का चुनाव किया जाये ताकि आपकी वेबसाइट व ब्लॉग के कार्य में कभी कोई रूकावट न आवे |

अगर आप मेरे ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में जानना चाहें तो मैं आपको बताने में दिलचस्पी रखता हूँ की मेरी कुछ वेबसाइट जो की अच्छा कारोबार कर रही हैं और अच्छे स्थान पे हैं वो webhostingworld पे होस्टेड हैं |

webhostingworld हर नए ब्लॉगर के लिए सबसे बेहतर साधन है वेबहोस्टिंग को समझने और सस्ते में इस्तेमाल करने का और मैं बताना चाहूँगा की इस कंपनी ने पिछले २ सालों में मुझे कभी भी निरास नहीं किया और कम कीमत होने की वजह से मैं इसे अपने दोस्तों में भी चर्चित कर रहा हूँ जो की इसकी सेवा और मेरी सलाह से बहुत खुश हैं |

No comments:

Post a Comment