ताजा तरीन :

Monday, April 11, 2011

क्यूँ जरुरी है हर रोज़ लिखना

अबतक आप जान गए होंगे की ब्लॉग से भी बहुत पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन जरा सोचें की कोई ब्लॉग जो लगातार और हर रोज़ लिखा जाता है वो ज्यादा सफल होगा या आपका ब्लॉग जो महीने में सिर्फ रविवार को नए सन्देश लेकर आता है | मतलब अगर आप ज्यादा सफल होना चाहते हैं तो जाहिर है मेहनत भी ज्यादा करनी पड़ेगी |
जैसा की आपको भी पता है की आपके लेख की शुद्धता और सत्यता जितनी जरुरी है कुछ और नहीं लेकिन अपने अनुशरण करने वाले शिष्यों के बारे में भी तो सोचें जो सदा अपनी जानकारी बढ़ाने को आपके ब्लॉग के दर पे जरुर आते हैं और अगर उन्हें निराशा हाथ लगेगी तो आपके ब्लॉग का नाम भी खराब हो सकता है अतः अपनी पूरी सकती लगाकर अपने ब्लॉग को सर्वगुण सम्पन्न बनावें ताकि कभी किसी को कहीं और जाने को न सोचना पड़े और आप अपने विषय के सबसे अच्छे ब्लॉगर बन सकें |

इन सब मुख्या कारणों में एक और भी बात आगे आती है और वो है आपके ब्लॉग की पेज रैंक यानि की गूगल में आपके ब्लॉग की स्थिति जो की सीधा - सीधा आपके ब्लॉग पे उपलब्ध लेखों के महत्व के अनुसार दिया जाता है |


पेज रैंक में सुधार होगा तो आपका ब्लॉग गूगल के खोज में और उप्पर आ जायेगा और आपके लेखों को ज्यादा लोगों तक पहुँच मिलेगी जिसका सीधा सा मतलब ये बनता है की आपके ब्लॉग पे भिंड बढ़ेगी और उनमे से बहुत से लोग पढने के साथ - साथ आपके ब्लॉग पे मौजूद प्रचारों का अनुसरण करेंगे जिससे की आपकी कमाई में इजाफा होगा |

और अगर आप अंग्रेजी में लिखते हैं तो मौजूदा कारोबार के अनुसार हर दिन अगर १०,००० लोग आपके ब्लॉग पे आकर्षित होते हैं तो आपकी औसत कमाई प्रतिदिन रूपये ५,००० से १०,००० के बिच होगी |

No comments:

Post a Comment