ताजा तरीन :

Monday, April 25, 2011

जानें ब्लॉग से अपना बिज़नस बढ़ाने के तरीके

आज का लेख एक नवीन सत्य पर आधारित है और हो सकता है आपको आपके पारंपरिक बिज़नस में बहुत लाभ दिलावे, क्यूंकि ब्लॉग के माध्यम से अगर आप अपने बिज़नस को प्रचारित करेंगे तो आपके बिज़नस की पकड़ और मजबूत होगी |


जी हाँ अगर आपका कोई बिज़नस है और साथ ही साथ आपको ये भी सूझी है की ब्लॉग्गिंग की जाये तो आपका खुद का बिज़नस भी एक बहुत अच्छा विषय हो सकता है आपके ब्लॉग का जिसमें आप अपने बिज़नस के बारे में बात करेंगे जैसे की बिज़नस का मकशाद क्या है, इससे आम इंसान को क्या फायदे हो रहें हैं और होंगे तथा अन्य सन्देश जो आपके ग्राहक जानना चाहेंगे |

किसी भी बिज़नस को अगर ऑनलाइन फ़ैलाने की कोसिस की जाये तो बेशक ब्लॉग एक बेहद सस्ता व बेहतर साधन साबित होगा !
कैसे बनाये ब्लॉग अपने बिज़नस के लिए ? 

मुझे लगता है आपके खुद के बिज़नस के लिए ब्लॉग बनाना बहुत ही आसन होगा तुलनात्मक की आप किसी ऐसे विषय पे ब्लॉग बनायें जहाँ आपको अभी बहुत कुछ जानना है और जिसमे आपका खुद का लगाव भी बहुत ही सिमित है | अतः अपने बिज़नस ब्लॉग का निर्माण कार्य अपनी देख रेख में ही कराएँ और अधिक से अधिक बातों को कम सब्दों में सामने लाने की कोसिस करें अपने ब्लॉग के मुख्या पृष्ट पर ताकि पूरी जानकारी आप अपने ब्लॉग पेज पे रख सकें |

क्यूँ खुद लिखें अपने बिज़नस ब्लॉग पर ?

आपका बिज़नस मतलब हर जानकारी पर गहराई से पकड़ जो लोग जानना चाहेंगे और यही है मुख्या कारण की आप अपने ब्लॉग पे खुद लिखने को तत्पर रहें | अगर आप अपने बिज़नस ब्लॉग पे दूसरों से लेख लिखने को कह रहे हैं तो उन्हें जांचना न भूलें ताकि कोई कमी ना सामने आवे खासकर उस लेख के छप जाने के बाद |

किन चीजों को वरीयता दी जाये आपके बिज़नस ब्लॉग पे ?

आपका बिज़नस किस चीज़ पर आधारित है उसके बारे में विस्तृत जानकरी और अगर संभव हो सके तो कुछ चित्र व चलचित्र लगाना न भूलें | इन सब बातों के अलावा आपका बिज़नस किस स्थान पे है (पूरा पता) और आपसे संपर्क करने का हर उपलब्ध तरीकों का विवरण भी सबके सामने रखें |

जैसे की :- 
  • पूरा पता (नक्शे के साथ)
  • फ़ोन नंबर
  • फैक्स नंबर 
  • ईमेल 
विचार आपका  

मेरी जानकारी के हिसाब से हर बिज़नस ब्लॉग में ऊपर वर्णित बातों का ख्याल रखें तो ऑनलाइन दुनिया में भी आपके बिज़नस को बढ़ावा मिलेगा मतलब आपका बिज़नस और तरक्की पर अग्रसर होगा | अब आप बाएं कैसे होगा एक बिज़नस ब्लॉग और भी बेहतर क्यूंकि आपकी बातों में कुछ ऐसा जरुर होगा जो यहाँ लिखा न जा सका हो और जो की बहुत फायदेमंद भी साबित हो सकता हो |

No comments:

Post a Comment