ताजा तरीन :

Saturday, April 9, 2011

किस भाषा में करें ब्लॉग्गिंग

पूरी दुनिया में ब्लॉगर की संख्या बड़ी तेजी से बढती जा रही है ऐसे में आपने भी सोचा होगा की अपने मन पसंद विषय पे कुछ लिखना चाहिए तो सुरुआत करें लेकिन जरा सोचें की आपके ब्लॉग को किन लोगों तक पहुँचाना है ? आपके ब्लॉग को पढने वाले किस भाषा में पढना पसंद करेंगे ? क्यूंकि अगर आपके ब्लॉग को आपके प्रसंशक ठीक से समझ ही न पायें तो आपके ब्लॉग लिखने का पूरा - पूरा फायदा कभी नहीं मिल पायेगा और कुछ समय बाद आपको अहसास होगा की आप व्यर्थ का मेहनत किये जा रहे हैं और उस बात का खामियाजा पुरे ब्लॉगर समाज को उठाना पड़ेगा आपके जैसा काबिल ब्लॉगर खो कर जो की काबिलियत रखता है पूरी दुनिया में नाम कमाने का जो की अपनी जानकारी से लोगों की मदद कर सकता है |
तो आईये समझने की कोसिस करते हैं की आखिर किस भाषा में लिखें अपना ब्लॉग ?

अगर आप गहराई से सोचेंगे तो ये बात आपके मन में जरुर आएगी की आखिर ये बात उठी ही क्यूँ ? जबकि होना तो यही चाहिए की सभी अपनी भाषा में ब्लॉग लिखें और उस भाषा को जानने वाले लोग उसका फायदा उठा सकेंगे | पर सबकुछ जितना आसान लगता है उतना है नहीं बल्कि मामला बड़ा ही पेचीदा था और अभी भी है |

निम्न बातें हैं जो हमें अपनी भाषा में ब्लॉग लिखने से रोकती हैं :-
  • बड़ा समाज नहीं मिलेगा :- ज्यादातर ब्लॉगर का यही मानना होता है की अगर वो अपनी भाषा में लिखेंगे तो उतना बड़ा समाज नहीं मिलेगा जितना की अंग्रेजी में लिख्पे पर मिलेगा पर जरा ये भी तो सोचिये की आपकी भाषा में आप बेहतर कर पायेंगे और आपकी भाषा में अंग्रेजी की तुलना बहुत कम प्रतियोगी होंगे और आप अच्छा नाम बनाने में सफल हो सकते हैं |  
  • कमाई की संभावनाएं कम हैं :- अगर आप अपनी भाषा में लेख लिखेंगे तो उसको सहायता देने वाले प्रचारकर्ता बहुत कम मिलेंगे या फिर कुछ भाषाओं में न भी मिलें लेकिन अगर आप एक बेहतर ब्लॉग बनाने में सफल रहे तो अपने आस पड़ोस के वैवशायिक संगठनो से सीधे बात करके उनसे प्रचार मांग सकते हैं और उनका बैनर अपनी भाषा में बनाकर अपने ब्लॉग पे लगाकर प्रति माह के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं | या फिर इलेक्ट्रोनिक किताब लिख कर अपने ब्लॉग के माध्यम से बेंच सकते हैं | और भी बहुत से तरीके मिलेंगे जो आपकी भाषा में बने ब्लॉग पर भी कारगर होंगे पैसे कमाने में - अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन पैसा कमायें श्रेणी को खंगालना न भूलें |
  • अपनी भाषा में लिखना मुस्किल है :- मुस्किल पहले आती थी पर अब ब्लॉगर और वर्डप्रेस जैसे ब्लॉग्गिंग हथियारों ने हर भाषा के ब्लॉग लिखने को आसान बना दिया है | बल्कि मैं भी इस बात का दावा करता हूँ की तमिल, गुजराती या मराठी जैसी भाषाओं में आसानी से लिख लूँगा जबकि मूझे इनका अ भी नहीं आता |
जानकारों के अनुसार क्या करें ? 

दुनिया भर के जाने माने ब्लागरों का यही सुझाव है की अंग्रेजी की बजाय अपनी भाषा में लिखना सबसे अच्छा होगा आपके भविष्य के लिए और आपके लोगों के लिए भी और रही बात गूगल खोज में आने की और पैसे कमाने की तो  नित नए बदलाओं के चलते कोई सक नहीं की आने वाले २-५ सालों में आप अपनी भाषा के सबसे सफल ब्लॉगर बन सकते हैं |

    No comments:

    Post a Comment