ताजा तरीन :

Thursday, April 28, 2011

आप क्या चुनेंगे आपका अपना ब्लॉग या फेसबुक

आने वाले वक्त में ये बात आपको परेसान कर सकती है की किस वेबसाइट को ज्यादा वक्त दिया जाये आपके खुद के ब्लॉग को या फेसबुक को ? क्यूंकि लगभग दोनों ही बेहद जरुरी वेबसाइट की लिस्ट में सामिल होंगी आपके प्रतिदिन के ऑनलाइन भ्रमण के लिए |

कहाँ है बेहतर भविष्य ?

अगर किसी से पुछा जाये की किस वेबसाइट को ज्यादा वक्त देंगे तो आपके मन में पहली बात यही आएगी की किस वेबसाइट से आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा | ऐसे में कुछ लोगों का जवाब फेसबुक हो सकता है तो कुछ लोग अपने ब्लॉग के साथ जुड़े रहना पसंद करेंगे | 

क्या हैं फायदे फेसबुक के ?

अगर आप किसी बिज़नस को बना रहें हैं और आपका फेसबुक पेज बहुत से सदश्यों से भरा पड़ा है तो आपको उतना ही फायदा फेसबुक भी दे सकता है जितना की आपके बिज़नस का ब्लॉग देगा लेकिन फिर भी एक बार ये बात बिच में जरुर आ जाएगी की आपका बिज़नस फेसबुक के सहारे चल रहा है और इसका अपना कोई आधार नहीं है | तो समझदारी इसी बात में है की आप अपने बिज़नस का ब्लॉग बनायें और उसे फेसबुक से जोड़ कर लाभ उठायें |

क्यूँ आपके बिज़नस का ब्लॉग फेसबुक से ज्यादा कारगर साबित होगा ? 

सबसे पहली बात जो ध्यान देने योग्य है की आपके बिज़नस का एक पता ऑनलाइन भी होगा जहाँ से आप पूरी दुनिया में अपने बिज़नस का प्रचार व विस्तार कार्य कर सकते हैं | 

ब्लॉग पेज फेसबुक से ज्यादा कारगर इसलिए भी होगा क्यूंकि वहां लोगों को हर बात पूरी कहानी सुनाई जा सकती है किसी भी सफलता या सुरुआत की, आपके ब्लॉग से लोगों का सीधा संपर्क आपके बिज़नस को और भी चर्चित बना देगा |

आवाज आपकी !

मैंने तो जहाँ तक सोचा समझा है उसके हिसाब से आपका खुद का बिज़नस ब्लॉग ही हर मायिने में बेहतर होगा और आपके बिज़नस को हर संभव सहायता प्रदान करने का सटीक साधन बनेगा | और रही बात फेसबुक की तो इससे अच्छा और सस्ता कोई और साधन न होगा जिससे की आप अपने बिज़नस ब्लॉग को लोगों के सामने रख सकें |
अब अच्छा होगा की मैं चुप रहूँ आपकी बातों को सुनने व समझने के लिए | तो चुप न रहें अपनी बात बेफिक्री से यहाँ निचे लिखें जिसका जवाब मैं और मेरे साथी ब्लॉगर जरुर देंगे |

No comments:

Post a Comment