ताजा तरीन :

Thursday, April 22, 2010

क्यूँ करें ब्लॉगिंग

अगर आसन सब्दो में समझने की कोसिस की जाये तो ब्लॉगिंग एक जरिया है जिससे आप अपने अन्दर छिपे हुए सहायक को दुनिया की सहायता में लगा सकते हैं और न सिर्फ इतना बल्कि आप इसे करते हुए पूरी दुनिया में मसहूर हो सकते हैं फिर पैसे की तो कोई बात ही नहीं, जाहिर है पुराने तरीके से लेखन और उसके प्रचार-प्रसार को करने पे आप उन तमाम लोगों तक नहीं पहुँच सकते जैसा की आप ऑनलाइन लेखन से कर सकते हैं | 


"इन्टरनेट बाबा आपको वो सब बताएँगे जो एक ब्लॉगर को करना पड़ता है जरुरत है तो सिर्फ लगातार लगन से लगे रहने की |" 



ज्यादातर ब्लॉगर सोचते हैं की ब्लॉगिंग पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है और कुछ लोग इसे आजमाने की कोसिस भी करते हैं लेकिन सिर्फ ३ हफ़्तों के लिए काम करते हैं और लाखों रूपये न कमा पाने पर इसे एक धोका मान बैठ जाते हैं और इसका गलत प्रचार करते हैं | आज की तारीख में जितने भी सफल ब्लॉगर हैं उन्होंने ने  धैर्यता से काम किया और कुछ महीनो बाद उन्हें कमाई भी होने लगी |

वो ३ बातें जिन से ब्लॉगिंग को बढ़ावा मिल रहा है :-
१. अपनी बातों को व्यक्त करना :- हर इंसान अपने अन्दर हजारों बातों पर मंथन करता रहता है जिसमे से कुछ काम की होती हैं तो कुछ बे-काम की लेकिन कुछ सबके फायदे की होती हैं जिसका पता सबको होना चाहिए, और ऐसे में अगर कोई सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है तो वो है ब्लॉगिंग जो हर सोच को पूरी दुनिया के लिए आसानी से उपलब्ध कराता है | ब्लॉगिंग से आप खुद का भी प्रचार कर सकते है जो की आपको और ज्यादा मित्र दिलाएगा और सबके साथ संबंधों को और मजबूत बनाएगा |

२. संस्था या व्यापार का विकाश करने को :- किसी संस्था या व्यापार को जरुरत होती है उसके प्रचार और प्रसार की जिससे उसका विस्तार हो सके और लोगों में उसके प्रति विस्वास पैदा हो, उसको एक स्थान मिले | बहुत बार लोग समझ नहीं पाते की उनके काम का प्रचार कहाँ और कैसे करना है ? लेकिन आज के इस इलेक्ट्रोनिक युग में जो विकाश हुए उन्होंने ने सारी दुनिया के व्यापार को आपस में जोड़ दिया अब जरुरत है तो सिर्फ इसे समझ कर इसकी मदद लेने की और ऐसे में ब्लॉगिंग सबसे आसान जरिया होगा किसी वस्तु को दुनिया भर के बाजारों में फैलाने को और उसके उपयोगी लोगों से जुड़े रहने में उनकी प्रतिक्रियाओं को जानने में | 

३. पैसे कमाने को :-  लगभग ९०% लोग ब्लॉगिंग सुरु करने के पीछे पैसा कमाने की मंशा पूरी करना चाहते हैं जो सही भी है अगर आप किसी काम में जी जान से जुटे हैं तो उधर से कुछ कमाई भी तो होनी ही चाहिए | लेकिन लोग सबसे बड़ी गलती करते हैं की जिस दिन से लिखना सुरु करते हैं उसी दिन से पैसे अकाउंट में आने का इंतज़ार करने लगते हैं, जबकि ये एक बहुत लम्बी प्रक्रिया है जिसमे पहले आपको अपनी किताब पूरी करनी पड़ती है फिर उसे मार्केट में भेजना पड़ता है और तब जाकर वो लोगों को पसंद आती है और आपको पैसे आने सुरु होते हैं | 

आप किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं ? अगर आपके पास भी कोई विषय है जिसमे आपको महारत हाशिल है और उसे दुनिया के साथ बाँटना चाहते हैं तो आज ही एक ब्लॉग रजिस्टर कराईये और लग जाईये एक नए अनुभव के लिए जहाँ पैसा भी है और सोहरत भी | 

अब आपकी राय और मशवरे की बारी है |

No comments:

Post a Comment