ताजा तरीन :

Sunday, April 10, 2011

मुफ्त में ब्लॉग बनाने के लिए ५ सबसे बेहतर सेवाएँ

जरुरी नहीं की सभी सिर्फ पैसों के लिए ब्लॉग बनायें  और अपनी जानकारी को सबके सामने रखें अतः ये सोचना बिलकुल सही होगा की मुफ्त में ब्लॉग बनाया जाये और अपने लोगों से सदा संपर्क में रहने का एक पता निर्धारित कर लिया जाये | ऐसे में आपको जरुरत होगी ऐसी सेवाओं की जो मुफ्त में ब्लॉग्गिंग के लिए सुविधा देती हैं और ब्लॉगर समाज में बहुत प्रचलित हैं |


मुफ्त में ब्लॉग्गिंग की बात आये तो ऐसा हो ही नही सकता की गूगल की सेवा ब्लॉगर का नाम न आये और ये भी की पहले स्थान पे न आये | ब्लॉगर.कॉम दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मुफ्त की ब्लॉग्गिंग सेवा है जिसे लगभग ५० भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है और जिसपे हर रोज इतना लिखा जाता है की ५००० नयी किताबे लिख दी गयी हों | ब्लॉगर पे लिखना न सिर्फ आसान है बल्कि इस्पे लिखना सबसे ज्यादा प्रभावशाली भी है क्यूंकि ब्लॉगर के उपयोगकर्ता सबसे ज्यादा हैं जो की आपको जल्दी मशहूर होने में मदद करते हैं और वो भी बिलकुल आसानी से |  

इस लेख को पढना न भूलें : ब्लॉगर.कॉम का उपयोग कर निशुल्क ब्लॉग बनायें 

तरह - तरह के टेम्पलेट और छोटे सॉफ्टवेर की उपलब्धता के चलते वर्डप्रेस एक बहुत ही जानी मानी सेवा है जो मुफ्त भी है और पैसे भी लेकर अपनी सेवा के अलग - अलग अस्तर मुहैया कराती है अतः आपको मुफ्त में ब्लॉग बनाने को वर्डप्रेस.कॉम पे लोगिन करना होगा और अपना अकाउंट बनाने के बाद अपने ब्लॉग का नाम दर्ज करना होगा तत्पश्चात आप अपने मनपसंद श्रेणी में लेख लिखना सुरु कर सकते हैं |

ब्लॉग.को.इन भारतियों का साथ देने वाली एक बहुत ही बेहतर सेवा है क्यूंकि इनका एक रीसेलर प्लान भी है जिसके तहत आप हर माह १०० से ज्यादा अपने खुद के लेख लिख कर $३० या नि की लगभर रूपये १५०० के हक़दार बन सकते हैं और अपने ब्लॉग का प्रचार प्रसार करके और अधिक विकाश करने में आसानी का अनुभव महसूस करेंगे |

४. टम्बलर्र.कॉम  

टम्बलर्र पे आपका ब्लॉग मतलब आप बहुत ही आसानी से अपने दोअस्तो से सीधे जुड़ पाएंगे क्यूंकि टम्बलर्र न सिर्फ मुफ्त में बेहतर ब्लॉग बनाने की सेवा देता है बल्कि बहुत ही खुला - खुला सा लगता है जिससे की आप किसी भी सामाजिक नेटवर्क में अपने दोस्तों को अपनी बाते सीधे उनके होम पेज तक पहुंचा सकते हैं मतलब समय कि बचत और | 

५. लाइवजर्नल.कॉम


लाइवजर्नल एक बहुत ही जानी मणि सामाजिक वेबसाइट है जहाँ लोग अपनी बातो को लिख भी सकते हैं और वहीँ से वहीँ अपने दोस्तों का मन भी जान जाते हैं की उन्होंने कैसा लिखा है और लाइवजर्नल की चुनाव सेवा उन लेखों को और भी सहायता प्रदान करती है जिससे लेखक का सम्पूर्ण प्रचार - प्रसार होता है और नए दोस्त भी बनते हैं |

Saturday, April 9, 2011

किस भाषा में करें ब्लॉग्गिंग

पूरी दुनिया में ब्लॉगर की संख्या बड़ी तेजी से बढती जा रही है ऐसे में आपने भी सोचा होगा की अपने मन पसंद विषय पे कुछ लिखना चाहिए तो सुरुआत करें लेकिन जरा सोचें की आपके ब्लॉग को किन लोगों तक पहुँचाना है ? आपके ब्लॉग को पढने वाले किस भाषा में पढना पसंद करेंगे ? क्यूंकि अगर आपके ब्लॉग को आपके प्रसंशक ठीक से समझ ही न पायें तो आपके ब्लॉग लिखने का पूरा - पूरा फायदा कभी नहीं मिल पायेगा और कुछ समय बाद आपको अहसास होगा की आप व्यर्थ का मेहनत किये जा रहे हैं और उस बात का खामियाजा पुरे ब्लॉगर समाज को उठाना पड़ेगा आपके जैसा काबिल ब्लॉगर खो कर जो की काबिलियत रखता है पूरी दुनिया में नाम कमाने का जो की अपनी जानकारी से लोगों की मदद कर सकता है |
तो आईये समझने की कोसिस करते हैं की आखिर किस भाषा में लिखें अपना ब्लॉग ?

अगर आप गहराई से सोचेंगे तो ये बात आपके मन में जरुर आएगी की आखिर ये बात उठी ही क्यूँ ? जबकि होना तो यही चाहिए की सभी अपनी भाषा में ब्लॉग लिखें और उस भाषा को जानने वाले लोग उसका फायदा उठा सकेंगे | पर सबकुछ जितना आसान लगता है उतना है नहीं बल्कि मामला बड़ा ही पेचीदा था और अभी भी है |

निम्न बातें हैं जो हमें अपनी भाषा में ब्लॉग लिखने से रोकती हैं :-
  • बड़ा समाज नहीं मिलेगा :- ज्यादातर ब्लॉगर का यही मानना होता है की अगर वो अपनी भाषा में लिखेंगे तो उतना बड़ा समाज नहीं मिलेगा जितना की अंग्रेजी में लिख्पे पर मिलेगा पर जरा ये भी तो सोचिये की आपकी भाषा में आप बेहतर कर पायेंगे और आपकी भाषा में अंग्रेजी की तुलना बहुत कम प्रतियोगी होंगे और आप अच्छा नाम बनाने में सफल हो सकते हैं |  
  • कमाई की संभावनाएं कम हैं :- अगर आप अपनी भाषा में लेख लिखेंगे तो उसको सहायता देने वाले प्रचारकर्ता बहुत कम मिलेंगे या फिर कुछ भाषाओं में न भी मिलें लेकिन अगर आप एक बेहतर ब्लॉग बनाने में सफल रहे तो अपने आस पड़ोस के वैवशायिक संगठनो से सीधे बात करके उनसे प्रचार मांग सकते हैं और उनका बैनर अपनी भाषा में बनाकर अपने ब्लॉग पे लगाकर प्रति माह के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं | या फिर इलेक्ट्रोनिक किताब लिख कर अपने ब्लॉग के माध्यम से बेंच सकते हैं | और भी बहुत से तरीके मिलेंगे जो आपकी भाषा में बने ब्लॉग पर भी कारगर होंगे पैसे कमाने में - अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन पैसा कमायें श्रेणी को खंगालना न भूलें |
  • अपनी भाषा में लिखना मुस्किल है :- मुस्किल पहले आती थी पर अब ब्लॉगर और वर्डप्रेस जैसे ब्लॉग्गिंग हथियारों ने हर भाषा के ब्लॉग लिखने को आसान बना दिया है | बल्कि मैं भी इस बात का दावा करता हूँ की तमिल, गुजराती या मराठी जैसी भाषाओं में आसानी से लिख लूँगा जबकि मूझे इनका अ भी नहीं आता |
जानकारों के अनुसार क्या करें ? 

दुनिया भर के जाने माने ब्लागरों का यही सुझाव है की अंग्रेजी की बजाय अपनी भाषा में लिखना सबसे अच्छा होगा आपके भविष्य के लिए और आपके लोगों के लिए भी और रही बात गूगल खोज में आने की और पैसे कमाने की तो  नित नए बदलाओं के चलते कोई सक नहीं की आने वाले २-५ सालों में आप अपनी भाषा के सबसे सफल ब्लॉगर बन सकते हैं |

    Friday, April 8, 2011

    सुरुआती ब्लॉगर के लिए सबसे बेहतरीन वेबहोस्टिंग सेवा

    अगर आपने ब्लॉग सुरु किया है सिर्फ अपनों से अपनी बातें बांटने के लिए तबतो आप ब्लॉगर.कॉम या वर्डप्रेस.कॉम पे मुफ्त का ब्लॉग बना कर भी काम चला सकते हैं बल्कि मैं भी ऐसा ही कुछ करूँगा |

    मुफ्त में ब्लॉग बनाने के लिए ये लेख पढना न भूलें : ब्लॉगर.कॉम का उपयोग कर निःशुल्क ब्लॉग बनायें

    लेकिन मैं बात कर रहा हूँ जब आप ब्लॉग्गिंग को अपना भविष्य बनाने की सोचते हैं जब आप ब्लॉग्गिंग को अपना बिज़नस बनाने की सोचते हैं और सोचते हैं की पैसे के साथ साथ अपना नाम भी बना लिया जाये तब आप मुफ्त के ब्लॉग पे इतना आगे नहीं निकलल पाएंगे क्यूंकि वह आपका नियंत्रण बहुत ही सिमित होता है |

    तो जाने कौन है वो बेहतरीन वेब होस्ट जो आपके सुरुआती दिनों में आपका साथी होगा |

    वेब होस्टिंग वर्ल्ड (webhostingworld.net) -


    मैंने बहुत खोजा और तब जाकर ऐसी सेवा का पता चला जो हर नए ब्लॉगर के बारे में सोचता है और उसी अनुरूप अपनी सेवाओं का विस्तार व् मूल्य तय करता है | वेब होस्टिंग वर्ल्ड से मुझे वो सब कुछ मिला जिसकी मुझे चाहत थी और सबसे बड़ी बात की कीमत इतनी कम थी की कभी कोई परेसानी नहीं हुई और इनकी सेवा का अस्तर भी मुझे Hostgator.com(दुनिया का सर्वाधिक बिकने वाला होस्ट) से कम नहीं लगा |

    ध्यान दें :- वेब होस्टिंग वर्ल्ड के " भारतीय ग्राहकों " की संक्या २१,००० पार कर चुकी है |

    आपकी जरुरत के प्लान पर एक नजर -

    १. ब्रोंज प्लान
    • असीमित वेब स्पेस 
    • असीमित बैंडविड्थ 
    • १ वेबसाइट रख सकते हैं 
    • मुफ्त का ऑनलाइन साईट बिल्डर 
    कीमत :- ५० रूपये प्रति माह 
    अभी खरीदने को यहाँ दबाएँ

    २. सिल्वर प्लान 
    • असीमित वेब स्पेस 
    • असीमित बैंडविड्थ 
    • ५ वेबसाइट रख सकते हैं 
    • मुफ्त का ऑनलाइन साईट बिल्डर 
    कीमत :- २०० रूपये प्रति माह 
    अभी खरीदने को यहाँ दबाएँ

    ३. गोल्ड प्लान 
    • असीमित वेब स्पेस 
    • असीमित बैंडविड्थ 
    • असीमित वेबसाइट रख सकते हैं 
    • मुफ्त में डोमेन और ऑनलाइन साईट बिल्डर 
    कीमत :- ३५० रूपये प्रति माह 
    अभी खरीदने को यहाँ दबाएँ

    सहायता केंद्र हर वक्त आपकी सेवा में होगा |

    मन की आपने मुझपे विस्वास किया और मेरे कहे अनुसार अपनी जरुरत का प्लान खरीद लिया पर संतुस्ट नहीं हैं और कोई परेसानी आ रही है तो इस कंपनी में २४ घंटे और ७ दिन आपकी मदद को टीम रखी गयी है जो आपसे सीधे चैट करते हैं और आपकी समस्या का तुरंत समाधान निकालते हैं अगर फिर भी आपको लगता है की आप ठगे गए हैं तो ३० दिन के अन्दर अपना पैसा वापस ले सकते हैं |

    Thursday, April 7, 2011

    इलेक्ट्रोनिक किताब : ऑनलाइन पैसे कमाने का पांचवा तरीका

    किताबें हमारी मार्गदर्शक होती हैं और यही कारण है की युगों - युगों से किताब को हमारी जिंदगी में एक अहम् दर्जा दिया गया है बल्कि हिन्दू धर्म में तो किताब की पूजा भी की जाती है | आज इस बदलते समय के अनुसार किताब ने भी अपना रूप रंग बदल दिया है और ऑनलाइन भी इसे पढ़ा जाने लगा है जिसे इलेक्ट्रोनिक किताब भी कहा जाता है | 

    आज के अंक में हम चर्चा करेंगे के कैसे ऑनलाइन किताब लिख कर भी हम पैसे कमा सकते हैं और इसमें उतने लफड़े भी नहीं है जितना की हमें ऑफलाइन जिन्दगी में किताब छपने में और फिर उसकी बिक्री में देखना पड़ता है |

    इस अंक का पिछला भाग पढना न भूलें : फ्रीलांसिंग - ऑनलाइन पैसे कमाने का चौथा तरीका


     कैसे लिखें कोई किताब ऑनलाइन ?

    ठीक है मेरे कहने पे या किसी और की लिखी ऑनलाइन किताब को पढ़ कर आपने भी मन बना लिया की मैं भी ऑनलाइन किताब लिखूं तो अगला कदम क्या होगा और कैसे होगी सुरुआत आपकी किताब की ? 
    कुछ खाश नहीं जैसा की आपको ऑफलाइन किताब लिखने में करना पड़ता होगा यहाँ आपको एक लैपटॉप की जरुरत होगी और MS Word जैसे प्रोग्राम्स की जो आपका काम आसान बना देंगे फिर आप अपने बाज़ार पे थोरा छान-बिन करें और कुछ सवालों के जवाब इक्कठे करें जैसे की :-
    • क्या है उनकी जरुरत ?
    • उनकी सबसे बड़ी समस्या ?
    • वो कहाँ गलत हैं ?
    • उनका भविष्य कैसा है ?
    • और वो अपने काम को कितना महत्व देता हैं ?
    इन सब बातों को जान कर न सिर्फ एक अच्छी किताब की सुरुआत होगी बल्कि आपको पता होगा की आप किस बाज़ार में अपनी किताब बेचेंगे, और उसकी कीमत कितनी हो सकती है ?

    हर बात को गहराई से समझ कर आसान भासा में किताब को लिखना सुरु करें और बिच-बिच में जरुरत के अनुसार बदलाव करते रहें ताकि आपकी किताब में कोई कमी न रह जावे और पूरी कोसिस करें की उस किताब में वो सब हो जिसकी की आपके बाज़ार को जरुरत है और वो उसका इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं |

    किताब लिखने के बाद क्या करें ?    

    किताब पूरी तरह से खत्म होने के बाद उसको २-३ बार अच्छे से पढ़ें ताकि कहीं कोई गलती दिखे तो सुधार जा सके तत्पश्चात अपने लेख को PDF फॉर्मेट में बदल दें क्यूंकि इलेक्ट्रोनिक किताब PDF फॉर्मेट में ही सबसे ज्यादा कारगर साबित होती है | 

    १. कवर डिजाईन :- किताब खत्म होने के बाद उसको सजाने का काम सामने आता है यानि की उसका कवर डिजाईन और सटीक शीर्षक (हो सकता है आपने पहले से भी सोच रखा हो पर किताब खत्म होने के बाद उसपे पुनः विचार करें ) शीर्षक तो आपसे बेहतर कोई नहीं सोच पायेगा क्यूंकि पूरी किताब का सार अभी तक सिर्फ आपको ही ज्ञात है तो ये काम आपके जिम्मे (दुसरे सम्बंधित लेखों या किताबों से सहायता ले सकते हैं) पर कवर डिजाईन का काम अगर आपको आता हो तभी हाथ लगाये या फिर किसी डिजाईन एक्सपर्ट से संपर्क करें |

    २. एक्सपर्ट जांच :- किताब को पूरी तरह से बिकने लायक बनाने के बाद उस विषय के एक्सपर्ट ब्लॉगर या अपने जानने वाले लोगो से किताब के बारे में राय लेना न भूलें क्यूंकि हो सकता है उनकी कोई राय आपकी किताब को और भी सम्पन्न बना देवे | अतः अपने परिवार, गहरे दोस्तों और उस बाज़ार में पहले से कारोबार कर रहे अनुभवी लोगों को अपनी किताब की एक मुफ्त कॉपी भेज कर राय जरुर लें | 

    ३. मूल्य तय करें :- अब आपकी मेहनत को आंकने का वक्त आ गया है जहाँ आपको अपनी किताब में छिपी बातों की सही कीमत लगनी है | खरीदारों का मत सोचें सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहमत का सही मूल्य तय करें पर बाज़ार में उपलब्ध किताबों से जानकारी लेना न भूलें की वो कितने बिक रही हैं और उस कितान की तुलना में आपकी किताब कहाँ है |

    ४. प्रचार व् बिक्री :- अब आपका सबसे महत्व पूर्ण काम है की अपनी मेहनत को अपने बाज़ार में सही लोगों तक पहुँचाना जिसके बहुत से तरीके आप उपयोग में ला सकते हैं जैसे की आपका खुद का ब्लॉग, फेसबुक पेज, ट्विट्टर, दुसरे जाने माने ब्लॉगर जो आपके विषय पे ही लिखते हों और बहुत सी रीसेलर कंपनियां जो कुछ पैसे लेकर आपकी किताब को लाखों लोगों के सामने रख देंगी यानी की आपकी मेहनत सबके सामने अब सिर्फ इंतज़ार करें लोगों के जवाब का |

    ५. नयी सुरुआत :- एक बार आपकी किताब ने बाज़ार में आपका नाम बना दिया फिर तो आपकी चंडी होगी और लोग आपकी मेहनत पर विस्वास करने लगेंगे अतः आप उनके विस्वास को बनाये रखते हुए अपनी सारी जानकारी उनके सामने रख दीजिये इन इलेक्ट्रोनिक किताबों के माध्यम से और आराम से मेहनतान भी वसूलते रहिये |  

    अगर आप कोई किताब लिखें तो मुझे एक मुफ्त कॉपी भेजना न भूलें हो सकता है बाद में उसकी कीमत ५००० रूपये हो जाये और मैं उसे पढने से ज्यादा पैसे देने में कतराने लग जाऊं !!

    Monday, April 4, 2011

    वेबहोस्टिंग के बारे में क्या, क्यूँ, कैसे, और कहाँ से !

    सुरु-सुरु में सभी ब्लॉगर का यही सोचना होता है की जब कुछ स्थान होगा, कुछ कमाई होगी तभी ब्लॉग में खर्च करना जायज होगा पर किसी ब्लॉग को उसके सही स्थान पे पहुँचाने के लिए कुछ न कुछ निवेश तो करना ही पड़ेगा अर्थात  डोमेन, वेबहोस्टिंग, टेम्पलेट व् अन्य छोटी मोती जरुरी बातें जिसको पूरा करना जरुरी सा होता है |

    आज के अंक में मैं वेबहोस्टिंग के बारे में बात करना चाहूँगा क्यूंकि ये एक ऐसी जरुरत है जो आपको निवेश करने पे मजबूर करती रहेगी हर महीने, हर साल और इस्पे ही निर्भर करेगा की आपके ब्लॉग में कोई दिक्कत न आये आपका ब्लॉग हर वक्त तैयार रहे आपके प्रसंसकों के सामने आने को ताकि आपका ब्लॉग सर्च में बना रहे सदा-सदा के लिए |


    क्या है ये वेबहोस्टिंग ?

    अगर आसन सब्दों में समझने की कोसिस करें तो वेबहोस्टिंग का मतलब " किसी वेबसाइट या ब्लॉग को सहेजकर रखना होगा " पर तकनिकी रूप से देखा जाये तो इसके पीछे बहुत तामझाम होता है जो की आप अपने खुद के घर पे करना चाहें तो मुस्किल सा लगेगा | इस तकनिकी में आपको सिस्टम की जरुरत होती है जो की मेमोरी में अत्यधिक शक्तिशाली हों जिन्हें हर वक्त बिजली पूर्ति की जा सके जो लगातार लम्बे समय तक चल सकें ताकि आपकी वेबसाइट और ब्लॉग हर वक्त जिवंत रहे |

    आपकी वेबसाइट के लिए क्यूँ जरुरी है वेबहोस्टिंग ?

    अगर आपने अपनी वेबसाइट को किसी मुफ्त वेबहोस्टिंग सेवा पे रख रखा है तो उसमे आपके बिज़नस की सुरक्षा में  कमी की निश्चितता बनती है और ऐसी वेबहोस्टिंग कंपनियां आपकी वेबसाइट पे पूरी तरह नियंत्रण रखती हैं जो की कभी कभी बहुत नुकसानदेह भी बन जाता है और आपका पूरा का पूरा बिज़नस खत्म हो सकता है |

    कौन सी कंपनी से खरीदें वेबहोस्टिंग ? 

    दिन प्रति दिन ऑनलाइन कारोबार बढ़ता ही जा रहा है मतलब प्रतिदिन हजारों की संख्या में वेबसाइट, ब्लॉग, फोरम इत्यादि बनाये जा रहे हैं और उन्हें रखने के लिए ज्यादा और ज्यादा वेबहोस्ट की जरुरत पद रही है यानि की वेबहोस्टिंग कंपनियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है जो की हर नए ब्लॉगर और वेबसाइट सुरु करने वाले के लिए परेसानी का सबब बन गया है मतलब नया ब्लॉगर भ्रमित हो रहा है की कौन सी कंपनी से होस्टिंग ले और कौन सी कंपनी से सतर्क रहे |

    इस भ्रामक इस्थिति से उभरने के लिए जरुरी है की अच्छे से जाँच पड़ताल करके ही वेबहोस्ट का चुनाव किया जाये ताकि आपकी वेबसाइट व ब्लॉग के कार्य में कभी कोई रूकावट न आवे |

    अगर आप मेरे ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में जानना चाहें तो मैं आपको बताने में दिलचस्पी रखता हूँ की मेरी कुछ वेबसाइट जो की अच्छा कारोबार कर रही हैं और अच्छे स्थान पे हैं वो webhostingworld पे होस्टेड हैं |

    webhostingworld हर नए ब्लॉगर के लिए सबसे बेहतर साधन है वेबहोस्टिंग को समझने और सस्ते में इस्तेमाल करने का और मैं बताना चाहूँगा की इस कंपनी ने पिछले २ सालों में मुझे कभी भी निरास नहीं किया और कम कीमत होने की वजह से मैं इसे अपने दोस्तों में भी चर्चित कर रहा हूँ जो की इसकी सेवा और मेरी सलाह से बहुत खुश हैं |