ताजा तरीन :

Sunday, April 25, 2010

ब्लॉगिंग कोई बिजनेस नहीं

हो सकता है आज का पोस्ट बहुत से ब्लॉगर को बुरा लगे लेकिन मैं एक सच्चाई बयाँ करने की कोसिस कर रहा हूँ ताकि हमारे भाई बहनों को कोई गलत फहमी में न जीना पड़े और सभी हर स्थिति से निपटने को पहले से तैयार रहे या फिर कोई ऐसा साधन बना लें जिससे  ब्लॉग कभी निचे की ओर न जाएँ | 

मैंने भी ब्लॉगिंग की सुरुआत इसीलिए की थी ताकि एक बहतर बिज़नस तैयार कर सकूँ और नाम पैसा सब कमा सकूँ लेकिन कुछ खोज बिन और तलाश करने से मुझे समझ आया की आज तक जितने भी ब्लॉग सफल हुए उन्होंने ने ब्लॉग को बिसनेस बनाने की कोसिस नहीं की बल्कि किसी बिज़नस को विस्तार देने को ब्लॉग लिखा, ये अलग बात है की ज्यादातर ब्लॉगर ने ब्लॉग को ही बिज़नस बनाने की इक्षा जाहिर की थी और लेकिन जब सच्चाई से सामना हुआ तो उन्होंने कोई न कोई उत्पाद तैयार किया और अपने ब्लॉग पर प्रचार किया जिसने उन्हें असली सफलता दि |

ब्लॉग बिजनेस नहीं बल्कि बिजनेस का सहायक है :-

 ज्यादा अच्छी जिंदगी जीना चाहते हैं तो फिर ब्लॉग नहीं बल्कि बिज़नस बनाईये और तब ब्लॉग का सहारा लेकर उसमे सफलता ले सकते हैं और यही सही भी होगा, अगर आप अपना पूरा वक्त ब्लॉग लिखने में लगा देंगे तो आपके भविष्य पर खतरा मंडरा सकता है और फिर आपकी साडी मेहनत बर्बाद होती सी नजर आएगी लेकिन तब बहुत देर हो चुकी hogi |


एक असफल ब्लॉगर बनने को कुछ उपाय :- 


१. एक अच्छा सा विषय चुनना
२. ब्लॉग राजिस्टर करना 
३. अपने अनुसार लिखना 
४. खुश होना क्यूंकि लोग पढ़ रहे हैं
५. कंपनियों का प्रचार लगाना 
६. खाता जाँच करना की कितना कमाया 
७. और कुछ दिनों में निराश हो जाना 


ये कहानी है आम ब्लॉगर की जो कुछ दिन में पैसे न कमा पाने पर पीछे हट जाते हैं और ब्लॉग का गलत प्रचार करने लग जाते हैं, लेकिन कभी ये नहीं सोचते की आखिर उन्होंने सफल होने के लिए किया ही कितना था ?


ब्लॉगिंग एक लम्बी प्रक्रिया है जिसमे पहले आपको एक नाम बनाना पड़ता है तब जाकर आप कुछ कमा सकते हैं और इसके सहारे जिंदगी व्यतीत करने की सोच सकते हैं, लगभग सभी ब्लॉगर यही सोचते हैं की ब्लॉग सुरूर करना मतलब बिजनेस सुरु करना लेकिन ये गलत है अगर ऐसा होता तो सभी बिजनेस करने को तैयार होते सबके पास कुछ न कुछ ऐसी बातें हैं जिसे दुनिया सुनना पसंद करेगी |


ब्लॉगिंग बिजनेस को सफलता दिलाएगा और फिर आप ब्लॉगिंग में भी सफल हो जायेंगे तो फिर देर किस बात की आज ही कोई बिज़नस या उत्पाद तैयार कीजिये फिर उसे ब्लॉग के सहारे चलाने की कोसिस कीजिये लेकिन थोडा धैर्य से क्यूंकि ब्लॉग समय लेता है जो लोग देना पसंद नहीं करते |


अब आपकी बारी है कुछ कहने को :- 


१. आप क्यूँ लिखते हैं ?
२. आपका क्या बिजनेस है ?
३. सिर्फ ब्लॉगिंग से आप किता कमा रहे हैं ?

2 comments:

  1. कितनी भी तिकड़म भिड़ा लो / कितना भी दिमाग लगा लो. गूगल adsense से हिंदी के ब्लॉग में साल भर मे १ किलो बादाम खरीद सको इतना भी नहीं कमा सकतें.

    ReplyDelete
  2. @Bhagat, Kash aapki baat sabhi pe laagu hoti to google adsense band to hota aur mujhe mauka milta kuch us jaisa karne ka :)

    Comment ke liye bahut 2 dhanyawaad !!

    ReplyDelete