ताजा तरीन :

Wednesday, May 5, 2010

अगर आप ब्लॉगर हो तो बेहतर हो

अगर आप किसी जेल में बंद न थे तो आपने देखा या फिर सुना जरुर होगा की ब्लॉगिंग नाम बड़ी तेजी से प्रकश में आया है, लेकिन आपको जानना चाहिए की ब्लॉगिंग कोई रातो रात आमिर बनने का तरीका नहीं है बल्कि ये एक स्थान मुहैया करता है ताकि आप खुद एक संस्था बन सके और लोगों को अपनी जानकारियों से लाभान्वित कर सकें | और जाहिर है लोगो का भला करेंगे तो आपका भी भला होना तय है आज नहीं तो कल, पिछले साल जब लोगो को नौकरी से निकला जा रहा था या फिर तनख्वाह काटी जा रही थी तो कुछ लोगो ने ब्लॉगिंग करना सुरु किया और आज एक सफल ब्लॉगरहैं और महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं लेकिन उन्होंने बहुत कुछ किया इस उपलब्धि को दर्ज करने में इतना आसान नहीं है पैसे कमाना और वो भी ऑनलाइन बिना किसी अतिरिक्त भार के | 
वो ३ कारण अगर आप ब्लॉगर हो तो बेहतर हो, या फिर कैसे हो सकते हो ? 




१. हर ब्लॉग लिखने वाला मित्रता योग्य होता है : -

मैंने अपने पिछले दो साल के ऑनलाइन करियर में ये पाया की कभी किसी ब्लॉगर ने दुसरे की बुराई नहीं की बल्कि अच्छे दोष जरुर निकलता है, यहाँ हर कोई एक दुसरे से तुलना तो करता है लेकिन दुश्मनी को नहीं बल्कि दोस्ती के कारण और ऐसा अच्छा भी है क्यूंकि आपका विकाश होगा और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर पाएंगे |

इस काम में आपको हर रोज कुछ नए दोस्त मिलेंगे और वो भी पूरी दुनिया से होंगे और आपको पसंद करेंगे आपका हौसला बढ़ाएंगे |   

२. ब्लॉगिंग आपके ऑनलाइन कारोबार का रास्ता बनाता है :-

अगर आप किसी बड़े बिज़नस में अपना समय लगते हो तो कोई भी डील बिना ऑनलाइन जानकारी प्राप्त किये नहीं होंगी क्यूंकि आपको पता चले या फिर न आपका मित्र व्यापार का सहयोगी आपके बारे में जानकारी इक्कठा जरुर करता है और ऐसे में अगर आप ब्लॉग भी लिखते हैं और उन्हें जानकारी मिलती है तो वो आपको समझने की कोसिस करते हैं और फिर आपका व्यापार और विस्वास और तेजी के साथ बढ़ता है |

३. ब्लॉगिंग आपके हुनर का प्रचार - प्रसार करता है :-

अगर आप किसी बात में निपुण हैं तो ब्लॉग आपके उस हुनर का प्रचार करने का सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है, आप ब्लॉग के द्वारा दुनिया के किसी भी कोने में बीते व्यक्ति को अपनी जानकारियों से लाभान्वित कर सकते हैं और हर वक्त अपने हुनर में सुधार भी महसूस करेंगे | तो हुआ न फायदे का सौदा की आप अपने हुनर का प्रचार भी कर रहे हैं और विकाश भी ?


आप सबसे एक अपील है की आप किसी चीज़ को जाने बिना समझे बिना उसका गलत प्रचार न किया करें जिससे लोगो के मन में भ्रम पैदा हो और जो उसके विकाश में रोड़ा बने, आपको चाहिए की किसी भी चीज़ को गहरे से समझ कर ही किसी को बताये वरना " नहीं जानकारी है " कहना उचित होगा | ब्लॉगिंग की दुनिया में लोगो ने बहुत कुछ कमाल कर दिखाया है लेकिन नए लोगो को इसके बारे में समझ नहीं आता और फिर आएगा भी कैसे ये बिलकुल नयी बात है कुछ पढ़े लिखे लोगों के लिए क्यूंकि बहुत से पढ़े लिखे लोग भी कंप्यूटर को कैल्कुलेटर से ज्यादा नहीं जानते और उसका गलत प्रचार करने में कोई शर्म महसूस नहीं करते बल्कि बहस करते हैं |


आगे कुछ आप भी कहे !




No comments:

Post a Comment