ताजा तरीन :

Saturday, March 5, 2011

अफिलिएट/रीसेलर : ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा तरीका

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हो सकते हैं बस आपके दिमाग के विचार पर निर्भर करता है लेकिन मैं उन नियमों को सूचीबद्ध करूँगा जो की बहुत कारगर साबित हुए हैं और जिनका लाभ उठाकर लोग ऑनलाइन बिज़नस कर रहे हैं |


इस लेख की पहली कड़ी जरुर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कमीने का पहला तरीका 

खरीद बिक्री में सहयोगी बनें |
 
अगर आप जल्द से जल्द ज्यादा पैसे कमाने चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका कोई और नहीं हो सकता सिवाय इसके की अपने ब्लॉग और ऑनलाइन नेटवर्क के जरिये किसी दूसरी कंपनी का या खुद का सामान बेचने की कोसिस करें जिसमे की बिज़नस का विकास तुरंत नजर आता है तुलनात्मक पहले तरीके के |

इस काम में आपकी सफलता आपकी छवि पर निर्भर करती है तो ये काम करने से पहले अपने ब्लॉग का विकास करें खुद को लोगों से घुलने मिलने को तैयार करें और twitter तथा facebook का लाभ उठायें |

ये तकनीक कोई नयी नहीं है बल्कि ये तरीका नया जुरूर लगेगा पर विदेशों में इस माध्यम से लाखों लोगों के आमिर बन्ने की कहानी आम बात है, असल में आप वो चीजें बेंच रहे होते हैं जिसमे आपके पाठकों की दिलचस्पी होती है और वो बिना कुछ सोचे समझे आप पर विस्वास करके उस सामन को खरीद लेते हैं और फिर कंपनी आपको आपका हिस्सा भेज देती है | आपने देखा की लोग आप पर विस्वास करके सामन खरीद लेते हैं मतलन बी वो ये मानते हैं की आप उस सामान के अच्छे जानकार हैं और कुछ गलत नहीं बता सकते अतः इस बात का सदैव ध्यान रखें की कभी कोई गलत सामन को प्रचारित न करें जिससे की आपके पाठकों का आप से विस्वास उठ जाये |

कुछ ऐसी कंपनियां जो मदगार होंगी आपको ऐसा सामान ढूंढने में जो आपके दोस्तों को पसंद आये और वो उसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाएँ |

१. Commission Junction  
२. Shaadi.com
३. Bharat Matrimony
४. Tyroo
५. Affiliate Bot 
६. Google Affiliate Network
९. RegNow
१०. MoneyCosmos 

अगर मन में कोई शंका या सवाल उठे तो कमेंट्स के जरिये उसे सामने रखें ताकि हम आपको उसका तोड़ बता सकें, और ऐसे - ऐसे लेखों में दिलचस्पी हो तो इन्टरनेट बाबा को ईमेल द्वारा प्राप्त करें व अपने मित्रो को इससे परिचित करावें |

3 comments:

  1. श्रीमान रोबिन जी,
    नमस्कार!
    आप अपने ब्लॉग के द्वारा हमारा कितना अच्छा मार्गदर्शन कर रहे हैं। जिससे कि हमने भी एक ब्लॉग बनाई है, इतना ही नहीं आपने अपने हर लेख में भरपूर जानकारियां दे रखी हैं, इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे और तह दिल से शुक्रगुजार हैं। जैंसा कि आपने इस लेख के द्वारा ब्लॉग में ऑनलाइन दुकान के जरिये दूसरी कई कंपनियों का सामान बेचने के बारे में बताया है।
    कृपया हमारी मदद करें और बताएँ:-
    -हम अपने ब्लाग में Rediff Shopping की तरह दुकान बनाना, यानि कमीशन बेसिज़ सामान बेचना चाहते हैं। प्रोडक्ट्स के लिए इन कंपनियों से कैसें संपर्क करें?
    - किसी एक शब्द पर क्लिक करने से, किसी दुसरे पेज या किसी दूसरी वैबसाईट को खोलने का लिंक कैसे बनाया जाता है?
    कृपया मेरे ईमेल पते sanjeev.sehgal.hansi@gmail.com पर विस्तार पूर्वक प्रोसीजर बताने का कष्ट करें।
    धन्यवाद,
    राजेश सहगल, हांसी (हरियाणा)
    मोबाइल- 9034691440

    ReplyDelete
  2. राजेश सहगल जी आपने लेख पढ़ा और ऑनलाइन कुछ काम करने की सोच रहे हैं यह जान कर अभूत अच्छा लगा, मैं पुरे दिल से आपकी मदद करूँगा ईमेल में निमंत्रण भेजा है जोड़ लीजियेगा तब हम आगे का काम वही समझ लेंगे और पूरा करने की कोसिस करेंगे |

    ReplyDelete
  3. श्रीमान रोबिन जी,
    नमस्कार!
    आप अपने ब्लॉग के द्वारा हमारा कितना अच्छा मार्गदर्शन कर रहे हैं। जिससे कि हमने भी एक ब्लॉग बनाई है, इतना ही नहीं आपने अपने हर लेख में भरपूर जानकारियां दे रखी हैं, इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे और तह दिल से शुक्रगुजार हैं। जैंसा कि आपने इस लेख के द्वारा ब्लॉग में ऑनलाइन दुकान के जरिये दूसरी कई कंपनियों का सामान बेचने के बारे में बताया है।
    कृपया हमारी मदद करें और बताएँ:-
    -हम अपने ब्लाग में Rediff Shopping की तरह दुकान बनाना, यानि कमीशन बेसिज़ सामान बेचना चाहते हैं। प्रोडक्ट्स के लिए इन कंपनियों से कैसें संपर्क करें?
    - किसी एक शब्द पर क्लिक करने से, किसी दुसरे पेज या किसी दूसरी वैबसाईट को खोलने का लिंक कैसे बनाया जाता है?

    karpiya mujhe bhi iss bare me bataye mitr ravinderverma123@yahoo.com

    ReplyDelete