ताजा तरीन :

Monday, May 2, 2011

५ मुख्य अफवाहें ब्लॉग से पैसे कमाने के सम्बंध में

बहुत से लोग ब्लॉग सुरु करते हैं इसी आस में की एक दिन ऐसा आएगा जब वो अपने ब्लॉग से इतने पैसे कमाने में सफल हो जायेंगे की और कोई काम करने की जरुरत ही न पड़ेगी | लेकिन क्या आपने कभी सोचा की एक ऐसा ब्लॉग बनाने में कितना वक्त और मेहनत लगेगी जो पैसे कमाने में सक्षम हो ? अगर नहीं तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ बांटना न भूलें ताकि वो भी अपनी राय दे सकें और इस बात को और भी साफ़ करने में मदद करें |

५ मुख्य अफवाहें ब्लॉग से पैसे कमाने के सम्बंध में |


 १. आप रातों - रात आमिर बन सकते हैं :- ये बात तबतक सच नहीं हो सकती जबतक की आपके दिमाग में कोई ऐसा विचार न आया हो जिससे की लोगों की जिंदगी रातों - रात बदल जाये और वो आपको पूजने लगें, और फिर सिर्फ कोई विचार आने भर से आप रातों - रात आमिर नहीं बन सकते बल्कि उस विचार को भुनाने के लिए भी बहुत पापड़ बेलने होंगे जैसे की दिन रात अपने ब्लॉग को लिखना होगा फिर ऑनलाइन और ऑफलाइन हर तरफ अपने ब्लॉग को चर्चित करना होगा चाहे जो भी तरीका अपनाओ |

२. बहुत आसानी से ब्लॉग से पैसे कमाने में सफल हो जाओगे :- अगर कोई ब्लॉगर ऐसा कहे और आपको कुछ बेचने की कोसिस करे तो जरा सोचें और समझें फिर आप भी तुरंत अमिर बन जायेंगे बस उस ब्लॉगर की तरह झूठ बोलना सिख लें और लोगों को ठगना सुरु कर दें | अगर सीधे रास्ते चल कर अपना बिज़नस बनाना चाहते हैं तो धैर्य रखना आना चाहिए और पहले अफवाह को सदा ध्यान में रखें |   

३. आप अपना कमाई करने वाला ब्लॉग मुफ्त में बना सकते हैं :- इक्का - दुक्का किस्सा आपके सामने आएगा जिसमे ब्लॉग का मालिक आपसे बताएगा की उसने बिना कुछ लगाये अपने ब्लॉग से कुछ कमाया है | वैसे अगर आप अपने ब्लॉग को व्यापारिक रूप देने के लिए संकल्प ले चुके हैं ताकि उस ब्लॉग से कुछ पैसे कम सकें तो कम से कम खर्चा रूपये ५००० जरुर होगा जिससे आपको एक डोमेन, वेब होस्टिंग, टेम्पलेट लेना बेहद जरुरी है |

४. ब्लॉग से पैसे कमाना सब एक सोची समझी रणनीति के तहत है :- अगर आप ऐसा सोचते हैं की आप किसी सफल ब्लॉगर से सबक लेकर कोई ब्लॉग बनायेंगे तो सफल हो जायेंगे तो आपको बताना चाहूँगा की ऐसा न के barabar होता है | ये बिलकुल भी जरुरी नहीं है की कोई विचार सामने वाले ब्लॉगर के लिए कारगर था तो आपके लिए भी होगा अतः इस बात को गांठ बाँध लें की ब्लॉग्गिंग में लगातर नयी सोच पे काम करना होगा और उसमे से जो चलने लायक हो उसे अपना मुख्या मकशाद बनाना होगा | 

५. एक बार ब्लॉग सफल हो गया तो आप बैठ कर खायेंगे :- असंभव सा लगता है क्यूंकि कोई भी एक बार खाना बना कर जिंदगी भर उसे ही नहीं खा सकता एक दिन ऐसा जरुर आएगा जब वो खाना या तो खत्म हो जायेगा या फिर ख़राब हो जायेगा | उसी तरह अगर आप ब्लॉग के क्षेत्र में सफल हो गए तो आपका काम खत्म होने की बजे और भी बढ़ जायेगा जैसे की और ज्यादा लेख लिखना, और ज्यादा लोगों से बातें करना, तथा अपने ग्राहकों को सदा खुश रखने की कोसिस करना जो की जाहिर है आपके ब्लॉग को पढ़ कर मिलेगी या फिर आपकी सेवा डाटा वेबसाइट को इस्तेमाल कर |  

आखरी शब्द 

इस लेख को गलत रूप से न देखें बल्कि ये समझने की कोसिस करें की कैसे ब्लॉग से पैसे बनाया जा सकता है बजे इन फिजूल के अफवाहों के चक्कर में पद कर पैसे और समय बर्बाद करने के |

10 comments:

  1. ज्ञानवर्द्धक लेख...

    ReplyDelete
  2. मैंने ४ साल में केवल ९.५४ डॉलर ही कमाए, गूगल adsense अकाउंट में

    ReplyDelete
  3. ये सारी बातें समझने की कोशिश कर रहा हूं।

    ReplyDelete
  4. KYA NAHI KARNA H YE TO BATA DIYA..., BUT KYA KARNA HAI, YE BHI AAP JAISE IMANDAAR LOG BATAYE TO BEHATAR HOGA

    ReplyDelete
  5. आप सभी को बहुत - बहुत धन्यवाद जो इस लेख को पढने के बाद अपनी बातों को रखना न भूले |

    ReplyDelete
  6. भगत सिंह पंथी जी आपने अपना मत रखा उसके लिए मैं बहुत आभारी हूँ लेकिन इस बात से सहमत नहीं की आपके साथ ऐसा हुआ तो सबके साथ ऐसा ही होगा | कमी आपके कार्यों में ही हुई होगी इस साधन में कोई दोष मुझे तो नजर नहीं आता ......

    ReplyDelete
  7. @ winning choice - padhte jayiye aur dhire - dhire sikhne ki kosis kijiye kyunki raato raat paise kamana kabhi aasaan na tha.

    ReplyDelete
  8. @Shahi, Jaankar behad khusi hui ki aap in jankarion ko accha maante hain.

    Pata hai jab aap koi kaam karte hain aur log aapka sahyog karte hain to aapka maksad pura hota hai kyunki aapka viswas badh jata hai aur ab lagne laga hai ki main bhartiyon ko bhi bloggin aur online money making ke gur sikha sakunga :)

    ReplyDelete
  9. Thaks sir for your valueable advice.

    ReplyDelete