ताजा तरीन :

Sunday, May 15, 2011

जानिए कैसे करें इस्तेमाल फेसबुक का ताकि आपके ब्लॉग का पाठक आधार बढ़ जाये

आपने एक ब्लॉग बनाया और अपनी जानकारी लोगों के साथ बांटने के लिए उसपे लगातार और हर रोज़ लिखने लगे पर इस बात से परेशान हैं की महत्वपूर्ण बातों से भरा ब्लॉग होने के कारण भी पाठकों की संख्या बहुत कम है और वही आपके विषय पे लिखने वाला दूसरा ब्लॉगर हर रोज़ हजारों पाठकों से रूबरू होता है |

तो आपको समझना होगा की कमी कहाँ है ? मेरी समझ से तो आपने ब्लॉग बनाया और उसपे लिखने लगे पर उस ब्लॉग को प्रचारित करने का काम अभी भी बाकि है जो की लोगों को आपके लेखों से रूबरू कराता है और आपकी मेहनत का फल देता है |

अतः इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप भी अपने ब्लॉग के पाठकों की संख्या में इजाफा कर सकते हैं अगर फेसबुक का इस्तेमाल सही तरीके से करें तो |
वो महत्वपूर्ण बातें जो आपके ब्लॉग को फेसबुक पे मशहुर बना देंगी |

१. फेसबुक प्रोफाइल बनायें :- फेसबुक में खाता खोलने के बाद आपको इस बात का ख्याल रखना है की हर बात की जानकारी सही - सही भरी हुई है क्यूंकि ब्लॉग के पाठक कमाने में आपकी सत्यता मायिने रखती है |
  • वेबसाइट के लिए दिए गए स्थान पे अपने ब्लॉग का पता देना न भूलें |
२. ब्लागरों से मित्रता करें :- सुरुआती दिनों में ब्लॉग लेखकों से मित्रता ही आपको लोगों के सामने आने में मदद करेगी क्यूंकि लोग उन ब्लागरों के दोस्तों से दोस्ती करने में दिलचस्पी दिखाते हैं जो सफल हैं |

३. दोस्ती का हाथ आप बढ़ाएं :- आप नए हैं फेसबुक पे तो दोस्ती का हाथ भी आपको ही बढ़ाना होगा, कुछ समय बाद जब आपके दोस्तों की संख्या बढ़ जाएगी तो उसके दोस्त आपसे दोस्ती को संदेसा भेजेंगे |

४. दोस्तों के संदेशों का जवाब दें :- अगर कोई मित्र आपको संदेसा भेजता है तो आपका नैतिक फ़र्ज़ बनता है की आप उसका जवाब देवें और ऐसा करने से आप रिश्तों को बढ़ावा दे रहे होते हैं जो की आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद साबित होगा |

५. विचार लिखें, बाँटें :- आपके दोस्त अगर कुछ बांटते हैं तो उसपे अपनी राय देना न भूलें और अगर कुछ खाश हो तो अपने दोस्तों में बांटना अच्छा होगा | और फिर आपको तो पता होगा की जैसा करेंगे वैसा भरेंगे अतः आप अपने दोस्तों की मदद करेंगे तो वो आपकी जरुर करेंगे और आपके ब्लॉग पे फेसबुक से पाठक मिलने लगेंगे |

1 comment:

  1. भाइयो .
    कहानिया पड़े और उनसे प्रेरणा लेवे …… मेरे इस छोटे से प्रयास का आनंद उठाये …..मेरे नवीन ब्लॉग पर भी पधारे …. yourstorywriting.blogspot.com

    ReplyDelete