ताजा तरीन :

Wednesday, February 23, 2011

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पैसे खर्च न करें

ये बहुतो बार हुआ है की लोग कुछ जाने समझे बिना ही मन लुभावने विज्ञापनों को देख कर ललचा जाते हैं और उन कार्यक्रमों में भाग लेने लगते हैं जो की बहुत महंगे होते हैं और जिनका की कोई महत्वा नही होता नए ब्लॉगर की जिंदगी में ये कार्यक्रम तभी काम आ सकते हैं जब आप बहुत आगे निकल चुके हो ऑनलाइन पैसे भी कमाने लगे हो पर पूरी तरह से उस कमाई पे निर्भर नहीं रह सकते, मतलब की ये कार्यक्रम बहुत अनुभवी लोगो के लिए होते हैं ताकि वो और भी आगे जा सके और ऑनलाइन कमाई कर अपना जीवन व्यतीत कर सकें |


तो फिर पैसे खर्च करने के बजाय क्या करें ?

सुरुआत करें और खुद ही सीखना सुरु करें ताकि आपको हर एक बात का गहरे से ज्ञान हो नाकि हर वक्त दुसरो पर ही निर्भर रहना पड़े जो की आपकी सफलता की रफ़्तार को कम कर देगा या फिर एक दिन आप निराश होकर खुद ही पीछे हट जायेंगे | ऑनलाइन पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं क्यूंकि मैंने खुद भी पिछले २-३ सालो की कड़ी मेहनत में कुल लगभग रु २०,००० से ज्यादा नहीं कमा पाया जो की सब फिर से ऑनलाइन ही खर्च भी हो गए, कभी होस्टिंग लेने में कभी डोमेन लेने में तो कभी विज्ञापन करने में |

१. सुरुआत करें दो या तीन डोमेन नेम (ब्लॉग) से :- बहुत से नए लोग जब ऑनलाइन दुनिया में कुछ अलग और नया करने कि सोच कर आते हैं तो सिर्फ एक डोमेन रजिस्टर कराते हैं और सोचते हैं की ये उनकी पहली और आखरी कोसिस होगी जोकि एक हारे हुए इंसान की निसानी भी होती है और यहाँ ऑनलाइन दुनिया में अगर कुछ अलग करना है तो सिर्फ और सिर्फ मेहनत करनी होगी एक ऐसी दिशा में जिसकी जरुरत है हमें और हमारे समाज को | पर जैसा की मैंने पाया आपको सुरुआत के लिए अपनी दो या तीन रुचियों पे ब्लॉग सुरु करना चाहिए जो की लोगो की पसंद हो ताकि आखिर में कोई ब्लॉग ऐसा बन जाये जो आपको आपकी असली पहचान दिला सके, जो अच्छे अस्तर पर पहुँच कर पैसे बना सके |
   
२. काम करें खुद की रूचि और अनुभव के अनुसार :- कभी कोई ऑनलाइन काम सुरु करने से पहले ये मत सोचिये की लोग क्या कर रहे हैं जो चल रहा है या फिर लोग क्या पसंद करते हैं आज के समयानुसार बल्कि ये सोचिये की आपकी क्या पसंद है, आप किसमे अच्छा कर सकेंगे और वो काम ऐसा भी हो जिसको पसंद किया जा सके आपके जैसे लोगो में | ये सब क्यूँ ? क्यूंकि अगर आप अपनी पसंद का काम नहीं करेंगे तो वो एक बोझ बन जायेगा और आप उसे ज्यादा दिन तक सम्हाल नहीं पाएंगे और आपका करियर सुरु होने से पहले ही लुढ़क जाये शायद |  

३. मकशद सिर्फ पैसा कमाना न हो :- अगर आपने ये सुना और देखा की लोग ऑनलाइन आ कर बहुत पैसे कमा रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं की आप भी कमा लेंगे बल्कि ये देखिये की आप ऑनलाइन क्या कर सकते हैं और आप करेंगे क्या जो लोगों को फायदा पहुंचाए नाकि आपका भी नाम इन करोंडो नामो में कही दब जाये जो रोज बढ़ते ही जाते हैं कुछ आपके जैसा ही सोच कर | अगर आपके पास सच में कोई ऐसी काबिलियत है या उजागर कर सकते हैं जिससे हमारे समाज के लोगों का फायदा हो उन्हें जानकारी मिले और आपके लेख ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुंचे, तो यकीं मानिये आप बिलकुल सही समझौता करने जा रहे हैं अपनी तत्काल जिन्दगी से | 

2 comments:

  1. मैंने भी ३ फ्री क्लस्सिफ़िएद एड्स वेबसाइट याहू से होस्ट कराइ थी और उन तीनो वेबसाइट की देसिसिंग में कुल मिलकर मेरा ५५००० रूपये खर्च हो गया और मुझे १ साल में १ रूपये की भी कमायी नहीं हुई अंत में उन वेबसाइटस को बंद करना पड़ा आज ४ साल बाद भी मेरे गूगल अद्सेंसे में केवल ९ डोल्लर ही हुए है

    ReplyDelete
  2. @भगत सिंह : ऑनलाइन बिज़नस में लोगों की सफलता को देख कर कभी उलटे सीधे कदम न उठायें बल्कि खुद की खोज बिन के आधार पे एक छोटा सा कदम उठायें जिसमे खर्चे भी बहुत कम होने चाहिए, तत्पश्चात अपनी सफलता को तथा उस सफलता के भविष्य को देख कर ही कोई बड़ा निवेश करें |


    मैंने तो बहुत से ऐसे ब्लॉगर को भी देखा है जिन्होंने मुफ्त के ब्लॉग पे काम सुरु किया उर आज हर माह लाखों रूपये कमाने में सक्षम है |

    ReplyDelete