अगर आप भी ट्विट्टर का नाम सुनते आये हैं या फिर उसके उपयोगकर्ता हैं तो ये जान लें की इस बदलती दुनिया में ये भी पीछे न रहेगा और अपने जैसों को पीछे रखने की हर कोसिस करता रहेगा जैसे इस खबर में ही आप ये जान जायेंगे की इसने कैसे अपने वेब पेज को और भी ज्यादा आकर्षक और सामाजिक बनाने की कोसिस की ओर एक बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया है |
ज्यादा पढने से बेहतर होगा पहले कुछ देख लिया जाये :)
जैसा की आपने देखा की कैसे ट्विट्टर ने चित्रों और चल चोत्रों को महत्वा दिया और लोगों की जरुरत के हिसाब से एक बेहतरीन और तेज़ काम करने वाली वेबसाइट की झलकियाँ दिखने की कोसिस की है |
इतना ही नहीं ट्विट्टर ने अपने सबसे खाश उपभोक्ताओं का भी पूरा ख्याल रखा है और मोबाइल फ़ोन (आई-फ़ोन) से इस्तेमाल करने वालों को और सहूलियत मुहैया करने के मकसद से मोबाइल अप्प्लीकेसन पर भी काम किया और इसको और भी आसान और तेज़ बनाया है |
ध्यान दें - यह खबर ट्विट्टर के नए रंग रूप के सामाजिक होने से पहले लिखी गयी है अर्थात ये सारे बदलाव तुरंत नजर न आवेंगे |
No comments:
Post a Comment