ताजा तरीन :

Monday, July 4, 2011

Google + प्रोजेक्ट - गूगल बाबा की एक नयी सामाजिक वेबसाइट जो शायद फेसबुक का विकल्प साबित हो |

इस व्यस्त जिंदगी में अपनों से जुड़े रहना मुस्किल सा था जबतक की फेसबुक और ट्विट्टर जैसी वेबसाइट न थीं और इसी दिशा में अपनी जगह बनाने को गूगल बाबा ने ऑरकुट के बाद एक और कोसिस की है जिसे नाम दिया गया है "गूगल +" जो की अभी परिक्षण में चल रहा है | 

Google + प्रोजेक्ट को दुनिया भर में प्रस्तुत करने की तैयारी है तो जाहिर है हिंदी भाषा को नहीं छोड़ सकते थे, साथ ही गूगल टीम ने यह दावा किया है की अभी बहुत कुछ ऐसा है जहाँ दूसरी सामाजिक वेब साईटों को ध्यान नहीं गया या फिर वे इस काबिल नहीं ताकि कुछ अलग और बड़ा कर सकें |

गूगल + को और करीब से जानने को ये विडियो देखें |

तो बस इंतज़ार करें की कब गूगल + का परिक्षण पूरा हो और आप उसपे अपना खता खोल कर अपने दोस्तों और परिवार वालों से मुलाकात कर सकें जो की बेसक एक बेहद रोमांचक अनुभव होगा और गूगल का विश्वास आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा यह भी संभव है की आप फेसबुक को भूल जाएँ | 


Google + प्रोजेक्ट के सुरुआत की खबर के लिए अपना ईमेल दर्ज कराएँ |

No comments:

Post a Comment