ताजा तरीन :

Saturday, February 26, 2011

गूगल ऐडसेंस : ऑनलाइन पैसे कमाने का पहला तरीका

अगर आप दिल से चाहते हैं की ऑनलाइन पैसे कमाने में सफल हो जाये तो पहला तरीका यही होगा की एक वेबसाइट या ब्लॉग रजिस्टर कराये उसपे कुछ दिनों तक लगातार काम करें, आगंतुकों को उनकी जरुरत की चीज़ें मुहैया कराएँ फिर लगभग ६ माह बाद गूगल ऐडसेन्स पे अकाउंट बनाये व अपने पेज के बारे में जानकारी भेजें तत्पश्चात अगर गूगल को आपका काम अच्छा लगा तो आपका पेज मान्य हो जायेगा ऐड लगाने को |
गूगल ऐडसेंस ही क्यूँ ?  

मैंने आपको पहला रास्ता बताया गूगल का एक कार्यक्रम जो की ऑनलाइन बाज़ार का निर्माण करता है उनलोगों के लिए जो की यहाँ अपना या अपनी कंपनी का प्रचार करना चाहते हैं और वो भी होते हैं जो की इनलोगों को प्रचार का स्थान मुहैया कराते हैं | 
  • क्यूंकि ये नए लोगों को भी महत्व देता है :- गूगल ऐडसेंस की ये खासियत है की अगर आप ऑनलाइन दुनिया में नए हो फिर भी यहाँ आपका ख्याल रखा जाता है आपके काम को देखकर, इस कार्यक्रम में जगह पाना भी आसन है दुसरे ऐसे कार्यक्रमों की तुलना में |
  • इसके जरिये ज्यादा शेयर मिलता है :- गूगल ऐडसेंस की सबसे खास बातो में ये भी बात है की अन्य कार्यक्रमों की तुलना में ये ज्यादा हिस्सा आपके देता है, खुद रखने की बजे |
  • इसके भुगतान का जरिया आसान है :- अगर आप ऑनलाइन काम करना चाहते हो तो ऑनलाइन बैंकिंग और डेबिट कार्ड जैसी चीजों की जरुरत तो पड़ती ही रहेगी, पर गूगल ऐडसेंस चेक के जरिये भुगतान करता है जो की हम भारतीयों के लिए अच्छा तरिका है |
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ दबाएँ 

1 comment:

  1. भाइयो .
    कहानिया पड़े और उनसे प्रेरणा लेवे …… मेरे इस छोटे से प्रयास का आनंद उठाये …..मेरे नवीन ब्लॉग पर भी पधारे …. yourstorywriting.blogspot.com

    ReplyDelete