ताजा तरीन :

Friday, March 11, 2011

विज्ञापन : ऑनलाइन पैसे कमाने का तीसरा तरीका

ऑनलाइन पैसे कमाना एक जूनून सा होता है यही कारन है की मैं उन सब तरीको को एक-एक करके आपके सामने रखने की कोसिस कर रहा हूँ और इसी कड़ी में दो लेख यहाँ लिख भी चूका हूँ अगर आपको ये लेख अच्छे लग रहे हैं तो कृपया करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें व् इसे अपने दोस्ते के साथ बांटे |

इस कड़ी का दूसरा लेख पढना न भूलें : अफिलिएट/रीसेलर : ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा तरीका

विज्ञापनकर्ताओ को निमंत्रित करें


आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे विज्ञापन के लिए स्पेस बेच सकते हैं और ऐसी इस्थिति में आपको सिर्फ इस बात का ध्यान रखना होगा की आपके ब्लॉग की स्थिति बनी रहे और आपका ब्लॉग लोकप्रिय बना रहे और निरंतर विकास करता रहे | इस प्रक्रिया में कुछ ख़ास नहीं करना होता सिवाय की एक पन्ना जोड़े और उसमे अपने ब्लॉग की काबिलियत का उल्लेख करें जिसमे विगयापनकर्ताओ को उनका फायदा बताये की कैसे उनका विज्ञापन हजारो लोगो के सामने होगा और आपके विज्ञापन करता के विज्ञापित वास्तु को लोकप्रियता मिलेगी |

इस माध्यम को direct advertising कहते हैं और इस मामले में आपको पैसे रूपये की लें दें सीधे विगयापनकर्ता से करना होता है कोई सिस्टम काम में नहीं आता और हर एक काम व्यवहारिक ही होता है | वैसे एक बेहतर विकल्प भी उपलब्ध है "BuySellAds.Com"अगर आप अंग्रेजी में लिखते हैं और आपका ब्लॉग ऑनलाइन पैसे कमाने, ब्लॉग्गिंग या SEO व्यगरह पे हो |

4 comments:

  1. सुन्दर रचना, आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा, आपसे अनुरोध है की प्रेम व भाईचारा के प्रतीक " भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" पर आकर follower बनकर हमारा सहयोग करें. हम आपकी प्रतीक्षा करेंगे. हमारा पता है.........www.upkhabar.in/
    कीर्ति हेगड़े .. प्रचारक ..----- भारतीय ब्लॉग लेखक मंच. ...

    ReplyDelete
  2. आप सभी के टिप्पणि के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद |

    ReplyDelete
  3. आपका ब्लॉगबाबा.कॉम खूब अच्छी तऱ्ह से पढा | ब्लॉग लिखते लिखते पैसा कमाने का तरिका अच्छ है ,लेकीन मुझे एक बात समझ मे नही आ राही है कि आपके "ब्लॉगबाबा.कॉम" के पन्ने पर तो एकभी विज्ञापन नही दिख राहा है | क्या मै इसका कारण जान सकता हुं?

    ReplyDelete