अगर आप दिल से चाहते हैं की ऑनलाइन पैसे कमाने में सफल हो जाये तो पहला तरीका यही होगा की एक वेबसाइट या ब्लॉग रजिस्टर कराये उसपे कुछ दिनों तक लगातार काम करें, आगंतुकों को उनकी जरुरत की चीज़ें मुहैया कराएँ फिर लगभग ६ माह बाद गूगल ऐडसेन्स पे अकाउंट बनाये व अपने पेज के बारे में जानकारी भेजें तत्पश्चात अगर गूगल को आपका काम अच्छा लगा तो आपका पेज मान्य हो जायेगा ऐड लगाने को |